गिर में बना भव्य शिव मंदिर: अंबानी परिवार ने धूमधाम से मनाया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, बॉलीवुड-क्रिकेट सितारे भी पहुंचे; देखें वीडियो
गिर के जंगलों में नवनिर्मित शिव मंदिर में अंबानी परिवार ने भव्य प्राण प्रतिष्ठा की। मुकेश-नीता अंबानी संग बॉलीवुड व क्रिकेट सितारों ने भी पूजा-अर्चना की।
अंबानी परिवार ने गिर शिव मंदिर में की प्राण प्रतिष्ठा, बॉलीवुड–क्रिकेट सितारे भी शामिल
सौराष्ट्र के हृदय स्थल गिर के जंगलों में नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर में अंबानी परिवार ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया। यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि भक्ति, कृतज्ञता और प्रकृति के बीच शिव-शक्ति के मिलन का प्रतीक बन गया।
मुख्य अनुष्ठान में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भगवान शिव की आरती उतारी तथा हवन कुंड में आहुतियां दीं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूरा अंबानी परिवार- मुकेश और नीता अंबानी के अलावा दोनो बेटे उनकी पत्नियां, बेटी और दामाद ने भी हिस्सा लिया।
ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ, आकाश अंबानी पत्नी श्लोका के साथ तथा अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ पूरे विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। परिवार के सभी सदस्यों ने एक स्वर में भजन गाए और नमः पार्वती पतये, हर हर महादेव का जयघोष किया।
यहां देखिए प्राण-प्रतिष्ठा का पूरा वीडियो
इस पावन अवसर पर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई दिग्गज भी उपस्थित रहे। आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ, रणवीर सिंह पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि के साथ तथा महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे।
इन सभी लोगों ने भस्म आरती में भाग लिया और शिव मंत्रों के बीच गहरी ध्यानमग्न अवस्था में दिखाई दिए। फूलों और स्वर्णिम प्रकाश से सजा मंदिर परिसर वेदमंत्रों, शंखध्वनि और डमरू की गूंज से गुंजायमान हो उठा।
गिर के घने जंगल की शांति और शिव भक्ति का यह अनुपम संगम हर उपस्थित व्यक्ति के हृदय में जीवन भर के लिए अंकित हो गया। अंबानी परिवार ने शिव मंदिर की स्थापना कर धन-समृद्धि के शिखर पर पहुंचकर भी भारतीय परंपरा और संस्कृति के प्रति अपनी आस्था प्रकट की है।