Vidya Balan: ‘परिणीता’ की स्क्रिनिंग में छाया एक्ट्रेस विद्या का लाल साड़ी लुक, देखिए खूबसूरत स्टाइल

Vidya Balan: परिणीता की री-रिलीज स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस विद्या बालन का रेड साड़ी लुक छा गया। उनकी सादगी और एथनिक स्टाइल ने सभी का दिल जीत लिया।

Updated On 2025-08-19 20:27:00 IST

एक्ट्रेस विद्या बालन का लाल साड़ी लुक (varinder Chawla)

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक विद्या बालन ने हमेशा अपनी सादगी और अनोखे स्टाइल से सबका दिल जीता है। एक बार फिर उन्होंने यह बता दिया कि, जब बात इंडियन एथनिक लुक की आती है तो उनसे बेहतर कोई और नहीं हो सकता। 2005 में आई उनकी फिल्म परिणीता के री-रिलीज स्क्रीनिंग के मौके पर विद्या ने ऐसा लुक चुना, जिसने सभी की नजरें अपनी ओर खींच लीं।

लाल साड़ी में दिखीं परफेक्ट

विद्या बालन इस खास मौके पर लाल रंग की क्लासिक शिफॉन साड़ी में नजर आईं, जिसे मशहूर डिजाइनर गोपी वैद ने डिज़ाइन किया था। यह साड़ी करीब 38,500 की है और इसमें गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई थी, जिसने इसे बेहद रॉयल टच दिया। विद्या ने इस साड़ी को बड़े ही ग्रेस और आत्मविश्वास के साथ पहना और बिल्कुल अपने परिणीता वाले किरदार की तरह पारंपरिक अंदाज में नजर आईं।

ब्लाउज और ज्वेलरी ने लुक को बनाया और खास

इस साड़ी को विद्या ने प्रिंटेड, स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया। वहीं, उनके ईयररिंग्स और अलग-अलग स्टाइल और रंगों की ब्रेसलेट्स ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया। ये ज्वेलरी न सिर्फ उनके आउटफिट के साथ मैच हो रही थी बल्कि इसमें एक मॉडर्न और ट्रेडिशनल टच भी साफ झलक रहा था।

मेकअप और हेयरस्टाइल ने बढ़ाई खूबसूरती

विद्या का मेकअप काफी डीवी और नेचुरल था, जिसने उनकी इंडियन फीचर्स को और उभार दिया। हल्की चमक और सिंपल टच के साथ उनका चेहरा बेहद ग्लोइंग लग रहा था। बालों को उन्होंने पोनीटेल में बांधा, जिससे उन्हें एक क्लासी लुक मिला।

‘परिणीता’ री-रिलीज कब होगी

फिल्म परिणीता 29 अगस्त को दोबारा रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म ने विद्या बालन को एक नई पहचान दिलाई थी और उनके करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक मानी जाती है। ऐसे में फिल्म की स्क्रीनिंग पर विद्या का यह पारंपरिक और खूबसूरत लुक फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं रहा।

एक्ट्रेस विद्या बालन ने साबित कर दिया कि सादगी में ही असली खूबसूरती छुपी होती है। उनकी लाल शिफॉन साड़ी वाला यह लुक न सिर्फ उनकी अदाओं को और भी रॉयल बना रहा था बल्कि यह भारतीय परंपरा और आधुनिकता का एक परफेक्ट संगम भी पेश कर रहा था।

Tags:    

Similar News