Velvet Lehenga for Winter: शादी समारोह में जाने के लिए पहनें वेलवेट लहंगा, देखें डिजाइंस

Velvet Lehenga for Winter: ठंड के मौसम में शादी में जाने का प्लान बना रही हैं तो वेलवेट लहंगा आपके लिए बेहतरीन रहेगा, इसलिए देखिए इसके खूबसूरत डिजाइन।

Updated On 2025-12-13 15:27:00 IST

वेलवेट लहंगा डिजाइन (Image: grok)

Velvet Lehenga for Winter: क्या आप सर्दियों के मौसम में किसी न किसी की शादी में जाने की तैयारी कर रही हैं और आपका मन स्वेटर या शॉल डालने का नहीं है। तो आपके लिए वेलवेट लहंगा एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। क्योंकि वेलवेट फैब्रिक न सिर्फ रॉयल लुक देता है, बल्कि सर्दियों के लिए बेहद आरामदायक भी होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं तीन बेस्ट वेलवेट लहंगा डिजाइन, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।

फूलों वाला वेलवेट लहंगा


अगर आप कुछ अलग और फ्रेश ट्राई करना चाहती हैं, तो फूलों वाला वेलवेट लहंगा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह के लहंगे में वेलवेट फैब्रिक पर एंब्रॉयडरी या प्रिंट्स किए जाते हैं, जो लुक को बेहद ग्रेसफुल बनाते हैं। फूलों वाला वेलवेट लहंगा दिन की शादी के लिए खास तौर पर अच्छा लगता है। इसे हल्के मेकअप और खुले बालों के साथ कैरी किया जाए, तो लुक और भी खूबसूरत निखर कर सामने आता है।

पर्पल रंग का वेलवेट लहंगा


पर्पल रंग हमेशा से ही रॉयल माना गया है। जब यही रंग वेलवेट फैब्रिक के साथ मिलता है, तो लहंगा और भी शानदार बन जाता है। पर्पल वेलवेट लहंगा खास तौर पर रात की शादी समारोह या रिसेप्शन पार्टी के लिए परफेक्ट होता है। इस लहंगे के साथ गोल्डन या सिल्वर ज्वेलरी कैरी की जा सकती है। अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं, तो पर्पल वेलवेट लहंगा जरूर ट्राई करें।

एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ वेलवेट लहंगा


शादी जैसे खास मौके पर अगर आप थोड़ा हेवी और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ वेलवेट लहंगा एक बेहतरीन विकल्प है। इस तरह के लहंगे में ब्लाउज पर हैवी कढ़ाई वर्क किया जाता है, जो पूरे आउटफिट को ग्रैंड लुक देता है। वेलवेट लहंगा और एंब्रॉयडरी ब्लाउज का कॉम्बिनेशन दुल्हन की सहेलियों या करीबी रिश्तेदारों के लिए भी शानदार रहता है।

वेलवेट लहंगे के साथ ज्वेलरी कैसे करें स्टाइल?

वेलवेट लहंगा अपने आप में काफी रिच होता है, इसलिए इसके साथ ज्वेलरी का सही चयन बेहद जरूरी है। अगर लहंगा हेवी है, तो ज्वेलरी को थोड़ा कम रखें। चोकर नेकलेस, ईयररिंग्स या मांगटीका इस लुक के साथ बेहद अच्छे लगते हैं। वहीं अगर लहंगा सिंपल है, तो आप हैवी ज्वेलरी के साथ इसे ग्लैमरस बना सकती हैं।

मेकअप और हेयरस्टाइल से पूरा करें विंटर वेडिंग लुक

वेलवेट लहंगे के साथ विंटर मेकअप में ग्लोइंग बेस, सॉफ्ट आई मेकअप और बोल्ड लिप शेड्स खूब जचते हैं। बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में खुला रखना या लो बन बनाना भी एक अच्छा ऑप्शन है।

अगर आप इस शादी सीज़न में कुछ रॉयल और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो वेलवेट लहंगा आपकी पहली पसंद हो सकता है। फूलों वाला वेलवेट लहंगा हो, पर्पल कलर का रॉयल लुक या एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ ग्लैमरस स्टाइल, हर डिजाइन आपको भीड़ से अलग पहचान दिलाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News