Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा के स्वागत के लिए महाराष्ट्रीयन लुक करें ट्राय, लगेंगी खूबसूरत
Ganesh Chaturthi 2025: इस गणेश चतुर्थी पर अपनाएं स्टाइलिश महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक और बप्पा के स्वागत के लिए बनें सबकी नजरों का केंद्र।
गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक से मचाएं धूम (Image: Grok)
गणेश चतुर्थी का त्योहार न सिर्फ भक्ति और खुशी का प्रतीक है, बल्कि यह फैशन और पारंपरिक लुक को अपनाने का भी समय है। बप्पा के स्वागत के लिए महिलाएं हर साल नए और खूबसूरत लुक में नजर आना चाहती हैं. अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी अपने स्टाइल से सभी का ध्यान खींचना चाहती हैं, तो महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
नौवारी साड़ी लुक
नौवारी साड़ी महाराष्ट्रीयन महिलाओं की ट्रेडिशनल साड़ी स्टाइल है। इसे नौ गज की साड़ी कहा जाता है और यह खासकर गणेश चतुर्थी पर पहनी जाती है। इस लुक में साड़ी को कमर के चारों ओर लपेटकर उसकी पल्लू को कंधे पर फेंका जाता है। साड़ी की लम्बाई को कमर पर लपेटें और बीच से मोड़कर पल्लू को कंधे पर डालें। इसके साथ पारंपरिक ब्लाउज और झुमके पहनें। यह लुक न केवल पारंपरिक है, बल्कि आपको आरामदायक भी बनाता है और मूवमेंट के दौरान आसानी देता है।
पध्दती साड़ी लुक
पध्दती स्टाइल, जिसे आजकल फ्यूजन लुक के लिए अपनाया जाता है, थोड़ा मॉडर्न टच देती है। इसमें साड़ी को पारंपरिक तरीके से पहनते हुए ब्लाउज और एक्सेसरीज़ के जरिए मॉडर्न ट्विस्ट दिया जाता है। साड़ी की बॉर्डर दिखाने के लिए इसे थोड़ी हाइट पर पिन करें और पल्लू को फ्रंट में फ्लोरल या स्टाइलिश ड्रेप में रखें। यह लुक ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ फैशनेबल भी है, जिससे आप किसी भी गणेश चतुर्थी फंक्शन में स्टार लगेंगी।
कोल्हापुरी साड़ी लुक
कोल्हापुरी लुक खासकर उन महिलाओं के लिए है जो सादगी और स्टाइल दोनों चाहती हैं। इस लुक में हल्की रंग की साड़ी और पारंपरिक कोल्हापुरी ज्वेलरी शामिल होती है। साड़ी को कमर पर अच्छे से फिट करें और पल्लू को साइड में ड्रेप करें। कोल्हापुरी चूड़ियाँ और सिंपल झुमके पहनें। यह लुक शालीन और एलीगेंट दिखता है और दिनभर आरामदायक भी रहता है।
इस गणेश चतुर्थी पर आप इन महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक्स को अपनाकर बप्पा के स्वागत के लिए परफेक्ट स्टाइल तैयार कर सकती हैं। चाहे नौवारी साड़ी हो, पध्दती स्टाइल या कोल्हापुरी लुक, हर लुक आपके व्यक्तित्व और पारंपरिक अंदाज को बखूबी निखारेगा। तो इस साल बप्पा के स्वागत पर फैशन और भक्ति का कॉम्बिनेशन अपनाएं और सबकी नजरें अपनी खूबसूरती पर टिक जाएंगी।