Home Remedies: चेहरे के दाग-धब्बे से हो गए हैं परेशान? इन घरेलू नुस्खों से पाएं छुटकारा

चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान रहते हैं तो दादी-नानी के असरदार और प्राकृतिक घरेलू नुस्खे आपके काम आएंगे, जो चेहरे को साफ करने के साथ निखार भी लेकर आएंगे.

Updated On 2025-05-28 21:31:00 IST

Home Remedies: चेहरे पर अगर दाग-धब्बे दिखने लगें तो ये हमारा आत्मविश्वास पूरी तरह से खराब कर देता है। ऐसे में दादी-नानी के पुराने घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं। जो न सिर्फ असरदार होते हैं, बल्कि आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारते भी हैं। चेहरे पर दाग-धब्बे होना आम समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना सही नहीं होता। पिंपल्स, सन टैन, चोट के निशान या हार्मोनल बदलाव के कारण चेहरे की त्वचा पर काले धब्बे उभर आते हैं। हालांकि कुछ घरेलू उपायों की मदद से इन दागों से राहत पाई जा सकती है।

नींबू और शहद का मिश्रण

नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर दाग वाले हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा त्वचा के लिए वरदान है। यह ना केवल दाग हल्के करता है, बल्कि त्वचा को ठंडक और नमी भी देता है। ताजा एलोवेरा जेल निकालकर चेहरे पर लगा लें, इसके बाद 5 मिनट में धो सकते हैं.

बेसन और हल्दी का पैक

एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी, थोड़ा गुलाबजल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें। यह नुस्खा रंगत को निखारने के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी कम करता है।

टमाटर का गूदा

टमाटर में लाइकोपीन नामक तत्व होता है, जो त्वचा के दाग और टैनिंग को कम करने में मदद करता है। टमाटर का गूदा निकालकर सीधे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करना मुश्किल नहीं है, बस जरूरत है धैर्य और नियमितता की। ये घरेलू नुस्खे न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि लंबे समय तक असर दिखाने वाले भी हैं। तो अब देर किस बात की? आज ही इन उपायों को आजमाएं और पाएं बेदाग, चमकदार त्वचा।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो त्वचा विशेषज्ञ से पूछे बिना कुछ भी इस्तेमाल न करें। 

Tags:    

Similar News