Indore New Year Celebration: इंदौर के टॉप 3 पार्टी हॉटस्पॉट, म्यूजिक और माहौल मिलेगा धमाकेदार
Indore New Year Celebration: नए साल का जश्न इंदौर में मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जानिए यहां के टॉप 3 पार्टी हॉटस्पॉट, जहां मिलेगा शानदार माहौल।
नए साल का जश्न (Image: grok)
Indore New Year Celebration: नया साल आने में अब सिर्फ 2 दिन बाकी हैं। दो दिन बाद 2026 की शुरुआत हो जाएगी, ऐसे में अगर आप नए साल का जश्न इंदौर में मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो आपको यहां की टॉप तीन जगह के बारें में पता होना चाहिए। क्योंकि इन जगहों पर पार्टी करने जो मजा हैं, वो कहीं नहीं है।
बता दें, इंदौर न सिर्फ अपने स्ट्रीट फूड, बल्कि नाइटलाइफ और पार्टी करने के लिए भी फेमस है। 31 दिसंबर की रात यहां के नाइटक्लब्स और रिसॉर्ट्स पूरी तरह से न्यू ईयर मोड में नजर आते हैं। तो आइए जानते हैं इंदौर के टॉप 3 न्यू ईयर पार्टी हॉटस्पॉट के बारे में, जहां म्यूजिक, माहौल और मस्ती, सब कुछ आपको एक जगह पर मिलेगा।
नाइटक्लब– दक्षिण तुकोगंज
अगर आप डांस और म्यूजिक के शौकीन हैं, तो इंदौर के दक्षिण तुकोगंज में कई नाइटक्लब हैं। यह इलाका इंदौर की नाइटलाइफ का दिल माना जाता है। 31 दिसंबर की रात यहां DJ नाइट, लाइव म्यूजिक और काउंटडाउन पार्टी का माहौल देखने को मिलता है। यहां पर आप रात 9 बजे के बाद अपने दोस्तों के साथ आ सकते हैं। इस जगह के नाइटक्लब्स में 500 से 1,500 तक का खर्च एंट्री करते वक्त लगता है।
नाइटक्लब – न्यू पलासिया
अगर आप भीड़-भाड़ से दूर सुकून भरी न्यू ईयर पार्टी चाहते हैं, तो इंदौर के न्यू पलासिया का नाइटक्लब एक शानदार ऑप्शन है। यहां का माहौल थोड़ा आरामदायक होता है, जहां आप एन्जॉय करते हुए अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। यहां आप शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक रुक सकते हैं। यहां की एंट्री फीस 300 से 1,000 रुपये होती है।
रिसॉर्ट- पूल पार्टी
अगर आप इस बार नाइटक्लब से हटकर शांत और लग्जरी न्यू ईयर सेलिब्रेशन चाहते हैं, तो इंदौर के आसपास मौजूद रिसॉर्ट्स एक बेहतरीन विकल्प हैं। 31 दिसंबर को इंदौर बायपास से लेकर देवास और महू रोड तक कई रिसॉर्ट्स हैं, जहां आप पूल पार्टी कर सकते हैं। यह ऑप्शन उन लोगों के लिए खास है, जो परिवार के साथ न्यू ईयर मनाना चाहते हैं।
रिसॉर्ट में क्या-क्या मिलेगा
- पूल पार्टी और DJ नाइट।
- पहाड़ों और हरियाली के बीच सुकून मिलेगा।
- प्राइवेट और सेफ माहौल भी मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, चाहे आप नाइटक्लब में थिरकना चाहते हों, म्यूजिक के साथ रिलैक्स करना चाहते हों या रिसॉर्ट में शांति से नया साल मनाना चाहते हों, इंदौर हर तरह के पार्टी लवर्स के लिए परफेक्ट है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Image Credit- Pinterest