The Bengal Files X Review: ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें किसने क्या कहा
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल। जानें दर्शकों ने क्या कहा और फिल्म ने किस तरह बांटे दर्शकों के विचार।
'द बंगाल फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज़, पढ़ें रिव्यू।
The Bengal Files X Review: विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। फिल्म के रिलीज़ के साथ ही एक्स पर हैशटैग द बंगाल फाइल्स ट्रेंड करने लगा।
दर्शक इसे साल की सबसे दमदार फिल्म मान रहे हैं, जबकि कुछ आलोचक इसे प्रोपेगेंडा और एकतरफा नैरेटिव बता रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रियाएं आई हैं।
फिल्म देख क्या बोले दर्शक
एक यूज़र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विवेक अग्निहोत्री की कठोर वास्तविकता और चौंकाने वाले सच का खुलासा! 2025 की सबसे विवादास्पद और शक्तिशाली फिल्म का अनुभव करें!”
कुछ लोगों ने फिल्म को धार्मिक और नफ़रत भरे प्रचार पर आधारित बताया। एक यूजर ने चुनौती दी कि अगर निर्देशक असली सामाजिक मुद्दों पर ध्यान देना चाहते हैं, तो क्यों नहीं बनाते पेट्रोल फ़ाइलें, डिग्री गुम फ़ाइलें, E20 फ़ाइलें, या पाखंडी बाबाओं की फ़ाइलें?
एक दर्शक ने लिखा, “बंगाल फाइल्स का फर्स्ट पार्ट बेहद रोमांचक और विचलित करने वाला था। डायरेक्ट एक्शन और कश्मीर एक्सोडस के बावजूद आज का बंगाल नहीं बदला। सच को देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाते, लेकिन फिल्म हमें झूठ से पर्दा हटाकर वास्तविकता दिखाती है।”
एक अन्य यूज़र ने लिखा, “फिल्म वाकई आंखें खोल देने वाली है। मुझे नहीं पता था कि 1946 में पश्चिम बंगाल में इतनी भयावह घटनाएं हुई थीं।
फिल्म के बारे में
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री के लेखन और निर्देशन में बनी यह फिल्म 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर आधारित है।जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, सिमरत कौर रंधावा, पुनीत इस्सर, शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, प्रियांशु चटर्जी और दिब्येंदु भट्टाचार्य शामिल हैं।
– काजल सोम