Tanya Mittal Saree: दिवाली पर चाहिए यूनिक लुक, तान्या मित्तल की इन साड़ियों पर डालिए नजर

Tanya Mittal Saree: दिवाली पर यूनिक लुक चाहती हैं तो तान्या मित्तल की खूबसूरत साड़ियां बेस्ट हो सकती हैं। साथ ही त्योहार पर आपको सबसे अलग दिखा सकती हैं।

Updated On 2025-10-16 12:42:00 IST

दिवाली पर तान्या मित्तल जैसी साड़ी पहनें (Image: tanyamittalofficial)

Tanya Mittal Saree: दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इससे पहले कई महिलाएं खूबसूरत साड़ी पहनने का मन बना रही होंगी, वहीं कुछ ने तो साडियां खरीदना शुरू कर दिया होगा। अगर आप इस बार कुछ हटकर पहनने का सोच रही हैं, तो बिग बॉस-19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की साड़ियों पर एक नजर तो डाल ही सकती हैं। क्योंकि उनकी हर साड़ी में कुछ न कुछ नया और यूनिक मिल जाएगा। इसलिए आइए जानते हैं तान्या मित्तल की कुछ खास साडियों के बारे में, जिसे आप दिवाली पर ट्राई कर सकती हैं।

दिवाली पर पहनने के लिए तान्या मित्तल की खूबसूरत साड़ियां

शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ियां हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रही हैं, खासकर त्योहारों और खास मौकों पर ये काफी सुंदर लगती हैं। हल्के और मुलायम कपड़े से बनी ये साड़ियां पहनने में बहुत आरामदायक होती हैं। अगर आप दिवाली के दिन पूजा से लेकर पार्टी तक एक ही परिधान में रहना चाहती हैं, तो शिफॉन साड़ी सबसे बेहतर विकल्प है। तान्या मित्तल के कलेक्शन में मल्टीकलर रंगों की साड़ियां उपलब्ध हैं, जिन पर हल्के सुनहरे जरी बॉर्डर को दिखाया गया है। इन्हें पहनने पर आपको एक ग्रेसफुल लुक मिलेगा। इसके साथ ही खुले या बंधे बाल और हल्का मेकअप निखार लाता है।


बनारसी सिल्क

जब बात भारतीय साड़ियों की आती है तो बनारसी सिल्क का नाम लिए बिना बात अधूरी रह जाती है। तान्या मित्तल की बनारसी सिल्क साड़ियों के कई खूबसूरत विकल्प मिल जाएंगे। ये साड़ियां रेशम के धागों से बुनी जाती हैं और जरी वर्क की बारीक कारीगरी की गई होती है। दिवाली जैसे पारंपरिक त्यौहार पर बनारसी साड़ी पहनना शुभ माना जाता है। तान्या मित्तल की बनारसी साड़ियां गहरे लाल रंग में बेहद आकर्षक दिखाई देती हैं। इन्हें गहनों और बालों की चोटी के साथ पहनने से आपका लुक पूरी तरह से रॉयल बन जाएगा।


पर्पल रंग की साड़ी

तान्या मित्तल की पर्पल साड़ियां हर उम्र की महिलाओं के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं। इन साड़ियों में हैंड एम्ब्रॉयडरी जैसे डिजाइन उन्हें और भी खास बनाते हैं। अगर आप इस बार कुछ नया आजमाना चाहती हैं, तो पर्पल रंग की साड़ी चुनें। यह रंग दिवाली की रोशनी में चमकता है और चेहरे पर निखार लाता है। इसके साथ में सिल्वर ज्वेलरी और हल्का स्मोकी आई मेकअप आपके पूरे लुक को स्टाइलिश बना देगा।


महरून साड़ी

तान्या मित्तल की महरून साड़ियां खासतौर पर उन महिलाओं के लिए हैं, जो अपने लुक में आकर्षण चाहती हैं। इन साड़ियों पर सुनहरी कढ़ाई या जरी बॉर्डर उन्हें और भी भव्य बना देता है। दिवाली के उत्सव में महरून साड़ी पहनने से आप भीड़ में अलग नजर आएंगी। अगर आप पारंपरिक गहनों जैसे झुमके, मांगटीका और कड़ा पहनें, तो यह लुक और भी खूबसूरत लगेगा।


गुलाबी साड़ी

तान्या मित्तल की गुलाबी साड़ियों में हल्के से लेकर गहरे गुलाबी तक के कई शेड्स उपलब्ध हैं। इन साड़ियों की खासियत है उनका नाज़ुक फैब्रिक और सुंदर एम्ब्रॉयडरी वर्क, जो इन्हें बेहद आकर्षक बनाता है। अगर आप दिवाली पर हल्के रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो गुलाबी साड़ी एक परफेक्ट विकल्प है। इसे मोती के गहनों के साथ पहनें और हल्के कर्ल बालों के साथ अपना लुक पूरा करें।


तान्या मित्तल की साड़ियां इस त्यौहार के लिए एक बेहतरीन चुनाव हैं, क्योंकि इनमें भारतीय परंपरा के साथ आधुनिक डिजाइन का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। चाहे आप शिफॉन की सादगी पसंद करें या बनारसी की शान, हर साड़ी में एक ऐसी खूबसूरती छिपी है जो आपको भीड़ में सबसे अलग बनाती है। तो इस दिवाली तान्या मित्तल जैसी साड़ी पहनिए और सबसे अलग नजर आइए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News