Parenting Tips: आपकी 5 खराब आदतें बच्चे को बना सकती हैं एग्रेसिव, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Parenting Tips: कई बार पैरेंट्स बच्चों को एग्रेसिव बनाने की नींव डालने का काम करते हैं। बच्चों के सामने भूलकर भी 5 आदतें न अपनाएं।

Updated On 2025-11-26 15:00:00 IST

बच्चों को एग्रेसिव बनाने वाली पैरेंट्स की 5 खराब आदतें।

Parenting Tips: बच्चों का व्यवहार सिर्फ जीन पर नहीं, बल्कि घर के माहौल और पैरेंट्स की आदतों पर भी गहरा असर डालता है। कई बार माता-पिता बिना सोचे-समझे ऐसी चीजें कर बैठते हैं, जिनका बच्चों पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है। खासकर गुस्सा, चिड़चिड़ापन, हिंसक व्यवहार और एग्रेसन जैसी समस्याएं अक्सर घर के ही व्यवहार की कॉपी होती हैं। इसलिए यदि आपका बच्चा ज्यादा रिएक्टिव या एग्रेसिव दिख रहा है, तो पहले अपनी आदतों पर नजर डालना जरूरी है।

बच्चा अपने आसपास के हर एक्शन को गहराई से ऑब्जर्व करता है। पैरेंट्स की भाषा, टोन, इमोशंस और रिएक्शन उसके दिमाग में पैटर्न की तरह सेट होते जाते हैं। ऐसे में छोटी-छोटी गलतियां भी बच्चे के बिहेवियर पर बड़ा असर डाल सकती हैं।

बच्चों के सामने न करें 5 आदतें

बच्चे के सामने झगड़ा या तेज आवाज में बहस करना

सबसे आम गलती यह है कि माता-पिता अपने विवाद बच्चे के सामने ही कर देते हैं। इससे बच्चे को असुरक्षा, डर और एग्रेसन जैसी भावनाएं मिलती हैं। वह सोचता है कि तेज आवाज में बोलना ही समस्या का समाधान है।

हर समय बच्चे को डांटना या नीचा दिखाना

लगातार डांट, ताने और तुलना से बच्चा अंदर से फ्रस्ट्रेटेड हो जाता है। वह खुद को गलत साबित करने लग जाता है और इसका नतीजा गुस्से के रूप में बाहर आता है। पॉजिटिव टोन और समझाने का तरीका ज्यादा असरदार होता है।

मोबाइल में खोए रहना और बच्चे को इग्नोर करना

जब पैरेंट्स लगातार फोन, टीवी या लैपटॉप में बिजी रहते हैं, तो बच्चा खुद को अनदेखा महसूस करता है। ध्यान पाने के लिए वह एग्रेसिव रिएक्शन दिखा सकता है। बच्चों को क्वालिटी टाइम देना जरूरी है।

बच्चे के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना

गंदी भाषा, गाली या रूखा टोन ये चीजें बच्चे को भी कॉपी करने पर मजबूर करती हैं। बच्चा समझता है कि यह नॉर्मल है। इसलिए अपने शब्दों और टोन पर कंट्रोल रखें।

बच्चे की भावनाओं को महत्व न देना

ज्यादा ड्रामा मत करो, बस कर जैसे वाक्य बच्चे की इमोशनल जरूरतों को नजरअंदाज करते हैं। भावनाओं को दबाने से बच्चे में एग्रेसिव आउटबर्स्ट बढ़ सकते हैं। उसकी बात सुनें, समझें और सही गाइड करें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News