वेडिंग रिसेप्शन में इमोशनल हुईं राधिका मर्चेंट की मां: नीता अंबानी ने समधन को यूं संभाला, सामने आया Video

बीती रात 15 जुलाई को अंबानी परिवार ने मीडिया और अपने एम्प्लॉइज के लिए अनंत-राधिका का रिसेप्शन रखा और उनका शुक्रिया अदा किया। इस बीच स्टेज पर खड़ी राधिका की मां शैला मर्चेंट काफी इमोशनल हो गईं।

Updated On 2024-07-16 16:01:00 IST
वेडिंग रिसेप्शन में इमोशनल हुईं राधिका मर्चेंट की मां: नीता अंबानी ने समधन को यूं संभाला, सामने आया Video

Shaila Merchant Eemotional: देश और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। वहीं बीती रात 15 जुलाई को अंबानी परिवार ने अपने एम्प्लॉइज और मीडिया वालों के लिए शानदार पार्टी आयोजिन किया। इस बीच स्टेज पर खड़ी राधिका की मां शैला मर्चेंट काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं। जिसके बाद नीता अंबानी उन्हें संभालती है। 

समधन शैला मर्चेंट को यूं सभांलती दिखीं नीता अंबानी
दरअसल, बीती रात रिसेप्शन से सामने आए इस वीडियो में पूरा अंबानी और मर्चेंट परिवार स्टेज पर अपनी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए हैं। वहीं स्टेज पर खड़ी राधिका की मां शैला मर्चेंट इस दौरान काफी इमोशनल हो जाती हैं। जिसके बाद नीता अंबानी उन्हें गले लगा लेती हैं। ऐसे में अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी रहा है। 

Radhika Merchant Father (Instagram)

बेटी राधिका के विदाई में रो पड़े थे मां और पिता
वहीं इससे पहले राधिका की विदाई की कुछ तस्वीरें सामने आईं। जिसमें वो अपने पिता को गले लगाकर रोते हुई नजर आ रही थी। वहीं दूसरी फोटो में राधिका अपनी मां शैली मर्चेंट को भी गले लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग उनपर खूब प्याल लुटा रहे हैं। 

Radhika Merchant Mother (Instagram)

कपल की शादी में इन हस्तियों ने मचाया था धमाल
आपको बता दें, 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में बड़े धूम-धाम से हुई। जिसमें देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत की। इनमें 'बेबी काम डाउन' सिंगर रेमा, पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर, किम कार्दशियन सिस्टर, जॉन सीना नजर आए। इसके अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, जान्हवी कपूर, ओरी, प्रियंका चोपड़ा, निक, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, सारा अली खान, समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। 

Similar News