IRCTC Tour Package: दोस्तों के साथ बनाएं Jim Corbett घूमने का प्लान; 10 हजार से कम में होगी यादगार ट्रिप, जानें Details

IRCTC Tour Package: IRCTC के नए टूर पैकेज के साथ अब Jim Corbett घूमना किफायती हो गया है। केवल 10 हजार रुपये से कम में आप और आपके दोस्त इस नेशनल पार्क की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।

Updated On 2024-07-27 15:34:00 IST
IRCTC Jim Corbett Tour Package

IRCTC Tour Package: अगर आपको भी ट्रैवलिंग का शौक है और जंगल में समय बिताना चाहते हैं तो आपके लिए जिम-कॉर्बेट बेस्ट हो सकता है। आपको बताते हैं कैसे आप IRCTC के पैकेज बुक कर बिना किसी टेंशन के घूमने जा सकते हैं।

पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम जंगल नामा (JUNGLENAMA HOLIDAY TOUR PACAKGE) है। इस पैकेज में आपको जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और क्यारी गांव घूमने का मौका मिलेगा। क्यारी गांव जिम कॉर्बेट के पास पहाड़ों से घिरा एक छोटा सा गांव है।

जानिए पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
इस पैकेज में आपको दो रात जिम-कॉर्बेट के अलावा रिजॉर्ट या इसी तरह के होटल में रहने का मौका मिलेगा। आपको ग्रुप के साथ कई तरह की एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा। पैकेज में आपको सुबह का ब्रेकफास्ट और रात का डिनर मिलेगा। पैकेज में आपको कई एक्टिविटी जैसे बर्डिंग, एंगलिंग, बॉडी सर्फिंग, स्टार गेजिंग आदि करने का मौका मिलेगा। 

दिल्ली से शुरू होगी यात्रा
यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी और पहले दिन Jim Corbett पहुंचने के बाद होटल में चेक-इन किया जाएगा। दूसरे दिन जंगल सफारी का आनंद लिया जा सकेगा और तीसरे दिन वापसी की यात्रा की जाएगी। इस पैकेज में आप सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य का ही नहीं, बल्कि स्थानीय संस्कृति और खानपान का भी अनुभव कर सकेंगे।

पैकेज में कितना होगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 9,990 रुपये का खर्च आएगा। डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 6250 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 4280 रुपये खर्च आएगा। वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए अलग से बेड के लिए आपको 1570 रुपये खर्च करने होंगे।

ऐसे करें IRCTC Jim Corbett Tour Package बुक
इस पैकेज को ऑफलाइन बुक करने के लिए आपको इसके दफ्तर में जाना होगा। वहीं ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा।

डायरेक्ट लिंक से भी कर सकते हैं बुक
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDH32 

Similar News