IRCTC Shimla-Manali Tour: कुल्लू-शिमला-मनाली घूमने का शानदार मौका, 8 दिनों की यादगार ट्रिप, ऐसे करें बुकिंग

IRCTC का यह नया टूर पैकेज के जरिए प्रकृति के बीच सुकून के पल बिताने का अच्छा मौका हैं। Shimla-Manali की यह यात्रा आपके दिल को भी सुकून से भर देगी।

Updated On 2024-09-14 11:52:00 IST
IRCTC Shimla-Manali Tour

IRCTC Shimla-Manali Tour: पहाड़ों पर सुकुन के पल बिताना अधिकतर लोग पसंद करते हैं। अगर आप भी सुकून की तलाश में हैं, तो IRCTC का नया टूर पैकेज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। IRCTC ने हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पहाड़ी इलाकों कुल्लू, शिमला और मनाली को कवर करने वाला एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है।

8 दिनों की IRCTC Shimla-Manali ट्रिप
IRCTC ने इस खास पैकेज को "VISIT SHIMLA-KULLU-MANALI EX KOCHI" नाम दिया है। यह 7 रात और 8 दिनों की ट्रिप है, जो कोच्चि से 14 अक्टूबर को शुरू होगी। इस पैकेज में आपको हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों कुल्लू, मनाली और शिमला की सैर करवाई जाएगी।

और भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: हरिद्वार से माता वैष्णो देवी तक का नया टूर पैकेज; आईआरसीटीसी के प्लान का उठाए फायदा 

इन जगहों पर घूमने का शानदार मौका
इस टूर पैकेज में आपको चंडीगढ़, शिमला, कुल्लू और मनाली की सैर का मौका मिलेगा। टूर की शुरुआत कोच्चि से फ्लाइट द्वारा चंडीगढ़ पहुंचने से होगी। जिसके बाद शिमला, कुल्लू और मनाली के लिए सड़क मार्ग से यात्रा की जाएगी। पैकेज में कुल 29 सीटें हैं, इसलिए बुकिंग जल्द कराने की सलाह दी जाती है।

और भी पढ़ें: IRCTC Ooty Package: मॉनसून में ऊटी की हसीन वादियों का ले आनंद; आईआरसीटीसी लाया 4 दिन का सस्ता टूर पैकेज 

पैकेज की कीमत
अगर आप इस पैकेज को बुक करना चाहते हैं, तो आपको विभिन्न ऑक्यूपेंसी के आधार पर खर्च करना होगा:

  • सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹64,610
  • डबल ऑक्यूपेंसी: ₹50,700
  • ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹49,100

यदि आपके साथ 5 से 11 साल का कोई बच्चा है, तो उसके लिए अलग से ₹43,200 खर्च होंगे। अगर आप बच्चे के लिए बेड नहीं लेना चाहते हैं, तो ₹41,600 देने होंगे। वहीं, 2 से 4 साल के बच्चे के लिए ₹27,050 की अतिरिक्त राशि लगेगी।

यहां से करवा सकेंगे पैकेज बुक
IRCTC के इस आकर्षक पैकेज को बुक करना बेहद आसान है। आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/tourpackageBooking?packageCode=SEA20 पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप IRCTC की मोबाइल ऐप के ज़रिए भी टिकट बुक कर सकते हैं। 

Similar News