Snake Honeymoon: इंसान ही नहीं... सांप भी मनाते हैं हनीमून, फेवरेट स्पॉट कर रखा तय, यूं चुनते हैं अपने पार्टनर

Honeymoon spot of snakes: इंसानों का हनीमून मनाने के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि धरती का एक हिस्सा ऐसा भी है, जहां सांप हनीमून मनाने हर साल आते हैं और आप भी इनकी मेटिंग के गवाह बन सकते हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-04-26 14:23:00 IST
honeymoon spot of snakes

Honeymoon spot for snakes: जब हम हनीमून या रोमांटिक ट्रिप्स की सोचते हैं तो समुद्र किनारे, कैंडललाइट डिनर डेट या खूबसूरत वादियां दिमाग में आती हैं। लेकिन कनाडा के नार्सिस (Narcisse) में हर साल वसंत के मौसम में ऐसा ‘हनीमून’ होता है जो कुछ अलग ही नजारा पेश करता है -और वो भी हजारों सांपों के साथ!

नार्सिस स्नेक डेंस दुनिया का सबसे बड़ा सांपों का प्रजनन स्थल है। हर साल अप्रैल के आखिरी हफ्ते से मई के पहले तीन हफ्तों तक, हजारों रेड-साइडेड गार्टर स्नेक्स (Thamnophis sirtalis parietalis) अपने बिलों से बाहर आते हैं और नार्सिस में मेटिंग करते हैं। 

सबसे पहले नर सांप बाहर आते हैं और मादा सांपों के इंतजार में रहते हैं। जब मादाएं सतह पर आती हैं तो दर्जनों, कभी-कभी सैकड़ों नर सांप उन्हें रिझाने के लिए एक ही जगह जुट जाते हैं और एक विशाल 'मेटिंग बॉल' बनाते हैं। इस दौरान नर सांप मादाओं को आकर्षित करने के लिए कई तरह की तरकीबें भी अपनाते हैं, यहां तक कि मादा जैसा व्यवहार भी करते हैं।

नार्सिस में ही क्यों सांपों का हनीमून होता है?
कनाडा के इंटरलेक रीजन का खास जियोलॉजिकल स्ट्रक्चर - चूना पत्थर की चट्टानें और गहरी दरारें- सांपों को ठंडी से बचाने के लिए परफेक्ट लोकेशन है। यहां उन्हें सुरक्षित बिल भी मिल जाते हैं। आसपास के दलदली इलाके सांपों को भोजन भी भरपूर देते हैं, जिससे इतनी बड़ी संख्या में सांप जीवित रह पाते हैं।

पर्यटक भी देख सकते हैं ये नजारा
हर साल हजारों पर्यटक और वैज्ञानिक इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए नार्सिस पहुंचते हैं। यहां 3 किलोमीटर लंबा इंटरप्रिटिव ट्रेल और विशेष व्यूइंग प्लेटफॉर्म्स बनाए गए हैं ताकि लोग सुरक्षित तरीके से सांपों की मेटिंग को देख सकें। पर्यावरण संरक्षण के तहत सड़क पार करते समय सांपों की मौत रोकने के लिए फेंसिंग और टनल सिस्टम भी बनाए गए हैं।

जहां इंसान हनीमून पर रोमांटिक डिनर या ट्रैवल प्लान करते हैं, वहीं नार्सिस के ये सांप हर वसंत में एक अलग ही तरह का 'हनीमून' सेलिब्रेट करते हैं, जो देखने लायक होता है!

(प्रियंका)

Similar News