Turmeric Stains: हल्दी के जिद्दी दाग होंगे अब गायब! बिना खर्च ये घरेलू नुस्खे करेंगे कमाल
Turmeric Stains: कपड़ों पर अगर हल्दी के दाग लग जाएं तो उन्हें छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। ऐसी सूरत में कुछ ट्रिक्स आपकी मदद कर सकते हैं।
कपड़ों से हल्दी के दाग छुड़ाने के टिप्स।
Turmeric Stains: हल्दी भले ही खाने का स्वाद और रंग निखारती हो, लेकिन अगर इसके दाग कपड़ों पर लग जाएं तो निकालना किसी सिरदर्द से कम नहीं। हल्दी के पीले निशान कपड़ों से आसानी से नहीं निकलते और कई बार तो महंगे डिटर्जेंट या केमिकल क्लीनर भी काम नहीं करते। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप इन दागों को मिनटों में हटा सकते हैं।
यह नेचुरल रेमेडी न सिर्फ हल्दी के दागों को मिटाती है, बल्कि कपड़ों के रंग और फैब्रिक को भी सुरक्षित रखती है। इसमें न तो किसी केमिकल का इस्तेमाल होता है, न ही किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती है।
कपड़ों से हल्दी के दाग हटाने के टिप्स
बेकिंग सोडा और नींबू का मेल: हल्दी के दागों को हटाने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और आधे नींबू का रस मिलाएं। इसे दाग पर लगाकर 10-15 मिनट छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से रगड़कर ठंडे पानी से धो लें। नींबू का सिट्रिक एसिड दाग को तोड़ता है और बेकिंग सोडा उसे सतह से खींच लेता है।
सिरका और ठंडे पानी से करें क्लीनिंग: अगर दाग नया है, तो तुरंत ठंडे पानी से कपड़े को धो लें। फिर एक भाग सिरका और दो भाग पानी का घोल बनाकर दाग वाले हिस्से को इसमें 10 मिनट भिगो दें। सिरका दाग के पिगमेंट को हल्का कर देता है और कपड़े की चमक भी बनाए रखता है।
दूध से हटाएं हल्दी का पुराना दाग: पुराने और सूखे हल्दी के दागों को हटाने के लिए दूध बेहद असरदार है। कपड़े को गुनगुने दूध में आधे घंटे तक भिगोएं, फिर हल्के साबुन से धो लें। दूध में मौजूद एंजाइम्स दाग को धीरे-धीरे तोड़ते हैं और फैब्रिक को नुकसान नहीं पहुंचाते।
धूप में सुखाने से बढ़ता है असर: दाग हटाने के बाद कपड़ों को सीधे धूप में सुखाएं। सूरज की रोशनी हल्दी के पिगमेंट को हल्का करने में मदद करती है और दाग को पूरी तरह मिटा देती है। बस ध्यान रखें कि सफेद या हल्के रंग के कपड़ों को ही धूप में रखें।
माइल्ड लिक्विड साबुन से करें फाइनल वॉश: जब घरेलू नुस्खे से दाग हल्का हो जाए, तो उसे हल्के लिक्विड डिटर्जेंट से दोबारा धो लें। इससे बचा हुआ पीला निशान भी पूरी तरह साफ हो जाएगा और कपड़े की खुशबू भी फ्रेश बनी रहेगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।