Woolen Clothes: स्वेटर की चमक नहीं पड़ेगी फीकी, ऊनी कपड़े धोते वक्त कर लें बस ये काम

Woolen Clothes: सर्दी की शुरुआत के साथ ही ऊनी कपड़े निकलना शुरू हो जाते हैं। इन्हें धोने का सही तरीका अपनाने पर इन कपड़ों की चमक फीकी नहीं पड़ेगी।

Updated On 2025-10-28 16:08:00 IST

ऊनी कपड़ों को धोने के आसान टिप्स।

Woolen Clothes: सर्दियों की शुरुआत होते ही ऊनी कपड़ों का मौसम भी आ जाता है लेकिन अक्सर कुछ ही धुलाइयों में ये स्वेटर, शॉल या जैकेट अपनी चमक और मुलायमपन खो देते हैं। कई बार कपड़ों में सिकुड़न आ जाती है या उनका रंग फीका पड़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम ऊनी कपड़ों को धोने में कुछ छोटी लेकिन अहम गलतियाँ कर देते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आपके पसंदीदा स्वेटर सालों तक नए जैसे दिखें, तो उन्हें धोने और सुखाने का तरीका थोड़ा खास होना चाहिए। ऊन एक नाज़ुक फैब्रिक है, इसलिए इसे मशीन वॉश या तेज़ डिटर्जेंट से साफ करने की बजाय, हल्के और घरेलू उपाय अपनाना ज़्यादा बेहतर होता है।

ऊनी कपड़ों को धोने के टिप्स

ठंडे पानी में ही करें धुलाई: ऊनी कपड़े कभी भी गर्म पानी में नहीं धोने चाहिए, क्योंकि इससे फाइबर सिकुड़ जाते हैं और कपड़ा अपनी मुलायम बनावट खो देता है। हमेशा ठंडे या हल्के गुनगुने पानी में ही ऊनी स्वेटर और शॉल धोएं। इससे कपड़े का रंग भी नहीं उड़ता और फाइबर लंबे समय तक मजबूत रहते हैं।

हल्के डिटर्जेंट या शैम्पू का इस्तेमाल करें: तेज़ डिटर्जेंट ऊन के प्राकृतिक तेल को निकाल देते हैं, जिससे कपड़े रूखे और कठोर हो जाते हैं। इसके लिए हमेशा माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट या बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करें। इससे ऊनी कपड़े कोमल बने रहते हैं और उनकी चमक भी बरकरार रहती है।

रगड़ने की बजाय हल्के हाथ से धोएं: ऊनी कपड़ों को कभी जोर से रगड़ें नहीं। इससे उनके धागे टूट सकते हैं और कपड़ा जल्दी खराब हो सकता है। इन्हें धोते समय हल्के हाथों से निचोड़ें या केवल पानी में डुबोकर साफ करें। रगड़ने की बजाय हल्का झटका देना बेहतर रहता है, ताकि डस्ट निकल जाए और कपड़ा सुरक्षित रहे।

धूप में नहीं, छांव में सुखाएं: धूप ऊनी कपड़ों के रंग और फाइबर दोनों को नुकसान पहुंचाती है। इसलिए इन्हें सीधी धूप में कभी न सुखाएं। हमेशा छांव या हवा वाली जगह पर सुखाएं और सुखाने से पहले कपड़े को हल्के हाथ से प्रेस करें ताकि उसकी शेप बनी रहे।

सिरके से करें आखिरी रिंस: धुलाई के बाद पानी में थोड़ा सा सफेद सिरका डालकर ऊनी कपड़ों को एक बार रिंस कर लें। सिरका कपड़े का रंग बनाए रखता है और किसी भी तरह की डिटर्जेंट की गंध को खत्म करता है। इससे कपड़े में नैचुरल शाइन आ जाती है और वह लंबे समय तक नए जैसे दिखते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

Tags:    

Similar News