Blackheads of Nose: नाक के ऊपर उभर आए हैं ब्लैक हेड्स, इन 5 तरीकों से करें रिमूव, चेहरे बनेगा खूबसूरत
Blackheads of Nose: कई बार चेहरे की खूबसूरती सिर्फ नाक पर उभरने वाले ब्लैक हैड्स की वजह से कम हो जाती है। ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से इन्हें आसानी से रिमूव किया जा सकता है।
नाक से ब्लैक हेड्स हटाने के आसान तरीके।
Blackheads of Nose: नाक के ऊपर नजर आने वाले छोटे-छोटे काले दाग यानी ब्लैक हेड्स चेहरे की खूबसूरती को फीका कर देते हैं। साफ स्किन के बावजूद जब नाक पर ब्लैक हेड्स दिखने लगते हैं, तो मेकअप भी ठीक से नहीं बैठता और कॉन्फिडेंस कम होने लगता है।
ब्लैक हेड्स असल में पोर्स में जमी गंदगी, एक्स्ट्रा ऑयल और डेड स्किन का नतीजा होते हैं। अच्छी बात यह है कि सही स्किन केयर और घरेलू उपायों से इन्हें आसानी से हटाया जा सकता है। आइए जानते हैं नाक के ब्लैक हेड्स हटाने के 5 असरदार तरीके।
ब्लैक हेड्स रिमूव करने के घरेलू उपाय
स्टीम लें, पोर्स खोलें: ब्लैक हेड्स हटाने का सबसे आसान तरीका है चेहरे पर भाप लेना। स्टीम लेने से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और जमी गंदगी बाहर आने लगती है। 5-7 मिनट तक स्टीम लें, फिर हल्के हाथों से नाक को साफ कपड़े या कॉटन से पोंछें। इससे ब्लैक हेड्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
स्क्रबिंग से हटाएं डेड स्किन: नाक पर जमा डेड स्किन ब्लैक हेड्स की बड़ी वजह होती है। हफ्ते में 2 बार माइल्ड स्क्रब से नाक को हल्के हाथों से स्क्रब करें। आप घर पर चीनी और शहद मिलाकर नेचुरल स्क्रब भी बना सकते हैं। इससे पोर्स साफ होते हैं और नई ब्लैक हेड्स बनने से रुकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल: मुल्तानी मिट्टी एक्स्ट्रा ऑयल सोखने में बेहद असरदार होती है। 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर नाक पर लगाएं। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह उपाय ब्लैक हेड्स कम करने के साथ स्किन को फ्रेश लुक भी देता है।
नींबू और शहद का इस्तेमाल: नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जबकि शहद स्किन को मॉइश्चर देता है। दोनों को मिलाकर नाक पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। नियमित इस्तेमाल से ब्लैक हेड्स हल्के होने लगते हैं और स्किन स्मूद दिखती है।
क्ले मास्क से डीप क्लीनिंग: क्ले मास्क पोर्स को गहराई से साफ करता है। हफ्ते में एक बार नाक पर क्ले मास्क लगाएं। यह एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है और ब्लैक हेड्स को जड़ से हटाने में मदद करता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।