Water Purify: घर में नहीं है वॉटर प्यूरीफायर? 5 घरेलू तरीकों से पानी करें साफ; दूर होगी टेंशन!

Water Purify: पानी की शुद्धता की चिंता हर किसी को होती है। आप कुछ घरेलू तरीकों की मदद से आसानी से इस काम को अंजाम दे सकते हैं।

Updated On 2026-01-02 17:20:00 IST

पानी को प्यूरीफाई करने के घरेलू उपाय।

Water Purify: आज के समय में साफ पानी पीना सेहत के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन हर घर में वॉटर प्यूरीफायर होना संभव नहीं होता। कई बार बिजली की समस्या, बजट की कमी या गांव-कस्बों में सुविधाओं के अभाव के कारण लोगों को सीधे नल या हैंडपंप का पानी पीना पड़ता है, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास सदियों से आजमाए गए कुछ घरेलू और देसी तरीके मौजूद हैं, जिनकी मदद से पानी को काफी हद तक साफ और सुरक्षित बनाया जा सकता है।

5 घरेलू तरीकों से पानी करें शुद्ध

पानी उबालना सबसे सुरक्षित तरीका: पानी को साफ करने का सबसे भरोसेमंद और पुराना तरीका है उसे उबालना। पानी को कम से कम 10-15 मिनट तक उबालने से उसमें मौजूद बैक्टीरिया, वायरस और कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। उबला हुआ पानी ठंडा करके ढककर रखें और उसी का इस्तेमाल करें।

फिटकरी से करें पानी शुद्ध: फिटकरी पानी की गंदगी को नीचे बैठाने में मदद करती है। एक बाल्टी पानी में छोटी सी फिटकरी डालकर कुछ देर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद गंदगी नीचे जम जाएगी और ऊपर का साफ पानी इस्तेमाल के लायक हो जाएगा। यह तरीका ग्रामीण इलाकों में काफी प्रचलित है।

तांबे के बर्तन में रखें पानी: तांबे के बर्तन में पानी रखने से उसमें मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। रातभर तांबे के बर्तन में रखा पानी सुबह पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। इससे पानी प्राकृतिक रूप से शुद्ध होता है और इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

कपड़े या सूती कपास से छानें पानी: अगर पानी में मिट्टी या कण दिखाई दे रहे हों, तो उसे साफ सूती कपड़े या कॉटन से छान सकते हैं। यह तरीका पूरी तरह शुद्धिकरण नहीं करता, लेकिन पानी में मौजूद मोटी गंदगी को हटाने में कारगर है। इसके बाद पानी उबाल लें तो यह ज्यादा सुरक्षित हो जाता है।

सोलर वाटर डिसइंफेक्शन तरीका: इस तरीके में पारदर्शी प्लास्टिक की बोतल में पानी भरकर उसे 6-8 घंटे तक तेज धूप में रखा जाता है। सूरज की किरणें पानी में मौजूद कई हानिकारक जीवाणुओं को खत्म कर देती हैं। यह तरीका खासतौर पर बिजली न होने वाली जगहों पर उपयोगी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News