Lucky Bamboo Plant: घर में लगाना चाहते हैं लकी बैम्बू प्लांट? इन टिप्स को अपनाएं, बेहतर होगी ग्रोथ
Lucky Bamboo Plant: लकी बैम्बू प्लांट घर में लगाना वास्तु के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है। आइए जानते हैं इसके प्लांटेशन और देखभाल के टिप्स।
Lucky Bamboo Plant: घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी लाने वाला लकी बैम्बू प्लांट आजकल हर किसी की पहली पसंद बन चुका है। वास्तु और फेंग शुई में इसे सौभाग्य, शांति और तरक्की का प्रतीक माना जाता है। कम देखभाल में बढ़ने वाला यह पौधा घर और ऑफिस दोनों जगह आसानी से लगाया जा सकता है।
हालांकि लकी बैम्बू को लो-मेंटेनेंस प्लांट माना जाता है, लेकिन सही जगह, सही पानी और थोड़ी-सी देखभाल न मिले तो इसकी ग्रोथ रुक सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका लकी बैम्बू हरा-भरा रहे और तेजी से बढ़े, तो इन आसान लेकिन असरदार टिप्स को ज़रूर अपनाएं।
लकी बैम्बू लगाने का तरीका
सही जगह का चुनाव करें: लकी बैम्बू को ऐसी जगह रखें जहां पर तेज धूप सीधे न पड़े। हल्की रोशनी या इनडायरेक्ट सनलाइट इसके लिए सबसे बेहतर होती है। बहुत ज्यादा धूप में रखने से इसकी पत्तियां पीली पड़ सकती हैं, जबकि बहुत अंधेरी जगह में ग्रोथ धीमी हो जाती है।
पानी का रखें खास ध्यान: अगर आप लकी बैम्बू को पानी में उगा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि जड़ें पूरी तरह पानी में डूबी रहें। हर 7-10 दिन में पानी बदलना ज़रूरी है, ताकि बैक्टीरिया न पनपे। कोशिश करें कि नल के बजाय फिल्टर या उबला-ठंडा पानी इस्तेमाल करें, क्योंकि क्लोरीन लकी बैम्बू को नुकसान पहुंचा सकता है।
मिट्टी में लगाने के सही तरीके: अगर आप इसे मिट्टी में लगाना चाहते हैं, तो अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें। मिट्टी हमेशा हल्की नम रहे, लेकिन उसमें पानी जमा न हो। ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं और पौधा कमजोर पड़ जाता है।
कंटेनर और पॉट का सही चयन: लकी बैम्बू के लिए ग्लास, सिरेमिक या मिट्टी के पॉट का इस्तेमाल किया जा सकता है। पॉट बहुत छोटा न हो, ताकि जड़ों को फैलने की जगह मिले। अगर पानी में उगा रहे हैं, तो पॉट में छोटे-छोटे कंकड़ डालना अच्छा रहता है, इससे पौधे को सहारा मिलता है।
समय-समय पर करें सफाई: लकी बैम्बू की पत्तियों पर जमी धूल को गीले कपड़े से हल्के हाथों से साफ करते रहें। इससे पत्तियां अच्छे से सांस ले पाती हैं और पौधे की ग्रोथ बेहतर होती है। पीली या सूखी पत्तियों को तुरंत काट दें।
खाद और न्यूट्रिशन का संतुलन: लकी बैम्बू को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती। महीने में एक बार हल्की लिक्विड फर्टिलाइज़र देना काफी होता है। जरूरत से ज्यादा खाद देने पर पत्तियां जल सकती हैं, इसलिए मात्रा का खास ध्यान रखें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।