Basil Plantation: मानसून में तुलसी का पौधा नहीं होगा खराब! बस इन बातों का रखें ध्यान

Basil Plantation: तुलसी का पौधा औषधीय गुणों के साथ ही धार्मिक महत्व भी रखता है। मानसून में इसकी खास देखभाल की जरूरत होती है।

Updated On 2025-07-27 15:21:00 IST

मानसून में तुलसी के पौधे की देखभाल के टिप्स।

Basil Plantation: भारत में तुलसी का पौधा सिर्फ एक औषधीय जड़ी-बूटी नहीं बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक भी है। इसे घर की सकारात्मकता और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। हर सुबह तुलसी में जल चढ़ाना और इसकी पूजा करना भारतीय परंपरा का अहम हिस्सा है। लेकिन जैसे ही बारिश का मौसम आता है, इसका सही देखभाल न होने पर यह पौधा पीला पड़ने लगता है, पत्ते झड़ने लगते हैं या जड़ें सड़ने लगती हैं।

मानसून में तुलसी के पौधे को अतिरिक्त देखभाल की ज़रूरत होती है क्योंकि लगातार नमी और पानी इसके लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। अधिक बारिश और गीली मिट्टी से पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और उसमें फंगस या कीड़े लगने लगते हैं। ऐसे में अगर आप तुलसी को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए सुझावों को जरूर अपनाएं।

तुलसी के पौधे की देखभाल के खास टिप्स

1. गमले की सही लोकेशन चुनें

बारिश के मौसम में तुलसी के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां उसे सीधी बारिश न लगे। छत या बालकनी में शेड के नीचे रखना बेहतर होता है ताकि पानी ज्यादा न भर सके और पौधा भीगने से बचे।

2. ज्यादा पानी देने से बचें

मॉनसून में पहले से ही नमी अधिक होती है, इसलिए तुलसी में बार-बार पानी देने से बचें। सप्ताह में एक या दो बार ही तब पानी दें जब मिट्टी पूरी तरह सूखी लगे।

3. मिट्टी में ड्रेनेज का ध्यान रखें

गमले में नीचे छेद जरूर हो ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके। इसके अलावा मिट्टी में थोड़ा रेत मिलाकर ड्रेनेज अच्छा किया जा सकता है, जिससे जड़ें सड़ेंगी नहीं।

4. समय-समय पर pruning करें

तुलसी की सूखी पत्तियां और कमजोर टहनियों को समय-समय पर काटते रहें। इससे पौधे में नई कोंपलें निकलती हैं और पौधा ताजा बना रहता है।

5. फंगस से बचाव करें

बारिश के दौरान फंगस लगना आम है। ऐसे में हल्का नीम का तेल या घरेलू फंगीसाइड तुलसी की जड़ों या पत्तियों पर स्प्रे किया जा सकता है।

6. धूप मिलने दें

जब भी सूरज निकले, तुलसी के पौधे को 2-3 घंटे धूप जरूर दिलाएं। इससे उसमें कीट नहीं लगेंगे और पत्तियां स्वस्थ रहेंगी।

Tags:    

Similar News