Neem Face Pack: नीम फेस पैक से कील-मुंहासों की होगी छुट्टी! इस तरीके से बनाकर लगाएं, 5 फायदे मिलेंगे
Neem Face Pack: नीम से बना फेस पैक स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। जानिए इसे बनाने का तरीका एवं फायदे।
Neem Face Pack: चेहरे पर मुंहासे, ब्लैकहेड्स या डलनेस की दिक्कत है तो नीम आपके लिए चमत्कार साबित हो सकता है। नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण त्वचा को साफ-सुथरा बनाते हैं और इंफेक्शन से बचाते हैं। खास बात यह है कि घर पर बना नीम फेस पैक न सिर्फ सस्ता है बल्कि कैमिकल-फ्री भी होता है।
अगर आपकी स्किन बार-बार ऑयली हो जाती है या पिंपल्स निकल आते हैं, तो यह फेस पैक त्वचा को डीप क्लीन करके नैचुरल ग्लो देता है। आइए जानें इसे बनाने का तरीका और इसके जबरदस्त फायदे, जो आपकी स्किन को भीतर से हेल्दी बनाएंगे।
नीम फेस पैक कैसे बनाएं
कुछ ताज़ी नीम की पत्तियां लें और उन्हें पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार इस पैक का इस्तेमाल करें।
नीम फेस पैक लगाने के 5 फायदे
कील-मुंहासों से छुटकारा: नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व पिंपल्स और एक्ने को जड़ से खत्म करते हैं। ये बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकते हैं और इंफ्लेमेशन को कम करते हैं। नियमित इस्तेमाल से त्वचा साफ और दाग-धब्बों से मुक्त रहती है।
त्वचा को बनाता है ग्लोइंग: नीम फेस पैक त्वचा की गहराई से सफाई करता है, जिससे डेड स्किन हटती है और नेचुरल ग्लो उभर कर आता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्रेश और ब्राइट बनाए रखते हैं।
ऑयल कंट्रोल में मददगार: जिनकी स्किन ज्यादा ऑयली रहती है, उनके लिए नीम पैक बेहद असरदार है। यह सेबम प्रोडक्शन को नियंत्रित करता है और चेहरे की चिपचिपाहट को दूर रखता है। इससे पिंपल्स की संभावना भी घट जाती है।
दाग-धब्बे और टैनिंग कम करता है: नीम में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण त्वचा के दाग-धब्बों और टैनिंग को धीरे-धीरे हल्का करते हैं। नियमित उपयोग से स्किन टोन समान होती है और चेहरा चमकदार नजर आता है।
एंटी-एजिंग गुण भी देता है: नीम में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E मौजूद होते हैं जो झुर्रियों को कम करते हैं। यह त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाते हैं और एजिंग साइन को रोकने में मदद करते हैं। इससे स्किन युवा और स्मूद बनी रहती है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।