Hibiscus Plant: औषधीय गुणों से भरा हुआ है गुड़हल प्लांट, घर पर इस तरीके से लगाकर करें देखभाल
Hibiscus Plant: गुड़हल का पौधा औषधीय गुणों से भरा हुआ है। इस प्लांट को आप घर पर आसानी से लगाकर ग्रो कर सकते हैं।
गमले में गुड़हल उगाने का तरीका।
Hibiscus Plant: लाल, गुलाबी और पीले रंगों में खिलने वाला गुड़हल सिर्फ एक खूबसूरत फूल ही नहीं, बल्कि औषधीय गुणों का खजाना भी है। आयुर्वेद में गुड़हल के फूल, पत्ते और जड़ तक का इस्तेमाल बालों, त्वचा और सेहत से जुड़ी कई समस्याओं के लिए किया जाता रहा है। यही वजह है कि आजकल लोग इसे घर पर लगाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
अच्छी बात यह है कि गुड़हल का पौधा ज्यादा नखरे नहीं करता। अगर सही तरीके से इसे लगाया जाए और थोड़ी-सी देखभाल की जाए, तो यह सालभर हरा-भरा रहता है और लगातार फूल देता है।
गुड़हल पौधा लगाने और देखभाल के टिप्स
गुड़हल का पौधा आप बीज या कटिंग, दोनों तरीकों से लगा सकते हैं। कटिंग से पौधा जल्दी बढ़ता है। इसके लिए 6-8 इंच लंबी हेल्दी टहनी लें और नीचे के पत्ते हटा दें। अब इसे हल्की गीली मिट्टी में लगा दें। 10-15 दिनों में जड़ें निकलने लगती हैं।
सही मिट्टी का चुनाव: गुड़हल के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी जरूरी होती है। गमले की मिट्टी में बगीचे की मिट्टी, गोबर की खाद और रेत को बराबर मात्रा में मिलाएं। इससे मिट्टी भुरभुरी बनी रहती है और जड़ों को हवा मिलती है।
धूप और जगह का ध्यान रखें: गुड़हल का पौधा धूप पसंद करता है। इसे ऐसी जगह रखें, जहां रोजाना कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप मिले। पर्याप्त धूप मिलने से पौधे में ज्यादा कलियां और फूल आते हैं।
पानी देने का सही तरीका: गुड़हल को नियमित पानी की जरूरत होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी नुकसानदायक हो सकता है। मिट्टी सूखने पर ही पानी दें। गर्मियों में रोजाना और सर्दियों में 2-3 दिन के अंतर से पानी देना सही रहता है।
खाद और देखभाल: हर 15-20 दिन में पौधे में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालें। इससे पौधा मजबूत रहेगा और फूल ज्यादा आएंगे। सूखी या पीली पत्तियों को समय-समय पर काटते रहें, ताकि नई ग्रोथ अच्छे से हो सके।
कीटों से बचाव कैसे करें: गुड़हल पर एफिड्स और मीलिबग जैसे कीट जल्दी लग जाते हैं। इससे बचाव के लिए नीम के तेल का छिड़काव करें। यह प्राकृतिक तरीका पौधे को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।