Diwali Decoration: दिवाली पर घर की दीवारों को दें अलग लुक, 5 तरीकों से दिखेंगी एकदम अलग

Diwali Decoration: दिवाली पर हर कोई घर को अलग लुक देना चाहता है। इसमें वॉल डेकोरेशन अहम भूमिका निभा सकती है।

Updated On 2025-10-05 12:31:00 IST

दिवाली पर वॉल डेकोरेशन के टिप्स।

Diwali Decoration: दिवाली का त्योहार आते ही हर कोई अपने घर को चमकाने और सजाने की तैयारी में जुट जाता है। जहां घर की सफाई और सजावट पर खास ध्यान दिया जाता है, वहीं दीवारों को नया लुक देने से पूरा घर निखर जाता है। पुराने रंग और साधारण लुक को छोड़कर अगर आप दीवारों को नए अंदाज में सजाएं तो दिवाली पर आपका घर एकदम रॉयल और फ्रेश दिखेगा।

आजकल लोग सिर्फ पेंट कराने तक ही सीमित नहीं रहते, बल्कि वॉल डेकोरेशन के मॉडर्न आइडियाज अपनाते हैं। फिर चाहे वह वॉलपेपर हो, टेक्सचर पेंट हो या आर्टवर्क हर तरीका आपके घर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है। इस दिवाली अगर आप चाहते हैं कि मेहमान आपके घर की दीवारों को देखकर वाह-वाह कर उठें, तो इन 5 आसान तरीकों से दीवारों को नया रूप दें।

वॉल डेकोरेशन के तरीके

टेक्सचर पेंट से नया अंदाज: साधारण पेंट की जगह टेक्सचर पेंट करवाने से दीवारों में खास लुक आता है। इसमें कई पैटर्न और डिज़ाइन उपलब्ध होते हैं, जो घर को मॉडर्न और स्टाइलिश फील देते हैं।

वॉलपेपर लगाएं: मार्केट में आकर्षक और बजट-फ्रेंडली वॉलपेपर मिलते हैं जिन्हें लगाना आसान और टिकाऊ भी होता है। फ्लोरल, जियोमेट्रिक या ट्रेंडिंग थीम वाले वॉलपेपर दिवाली पर दीवारों को खास बना सकते हैं।

वॉल हैंगिंग्स और डेकोरेटिव मिरर: दीवारों पर खूबसूरत वॉल हैंगिंग्स या डेकोरेटिव मिरर लगाकर आप तुरंत ही उन्हें नया रूप दे सकते हैं। यह न सिर्फ जगह को सुंदर बनाते हैं बल्कि रोशनी को रिफ्लेक्ट कर घर को और ज्यादा चमकदार दिखाते हैं।

फोटो फ्रेम्स और आर्टवर्क: परिवार की यादों से जुड़ी फोटो या कोई आर्टवर्क दीवार पर सजाने से घर को पर्सनल और खास टच मिलता है। यह दिवाली डेकोरेशन के लिए सबसे आसान और आकर्षक तरीका है।

लाइटिंग डेकोर: दिवाली पर दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए लाइटिंग का रोल सबसे अहम होता है। फेयरी लाइट्स, वॉल लैंप्स या डेकोरेटिव बल्ब्स दीवारों को जादुई लुक देते हैं और पूरे माहौल को उत्सवमय बना देते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News