Parenting Tips: बच्चे की झूठ बोलने की आदत कर सकती है भारी, इन तरीकों से छुड़ाएं बेड हैबिट

Parenting Tips: कई बच्चे ज्यादा लाड़-प्यार की वजह से या सख्ती की वजह से झूठ बोलना शुरू कर देते हैं। ये खराब आदत उनका भविष्य में बड़ा नुकसान कर सकती है।

Updated On 2025-10-09 14:43:00 IST
बच्चे की झूठ बोलने की आदत छुड़ाने के टिप्स।

Parenting Tips: बच्चा अगर बात-बात पर झूठ बोलने लग जाए तो ये चिंता की बात हो सकती है। कई बार ज्यादा लाड़ प्यार की वजह से या फिर ज्यादा सख्ती दिखाने से बच्चे झूठ बोलना शुरू कर देते हैं। शुरुआत में ही इस आदत पर काबू न किया जाए तो ये भविष्य में बच्चे के लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकती है।

बच्चे की शुरूआती उम्र में इस आदत पर ध्यान न दिया जाए, तो बच्चे में ईमानदारी और जिम्मेदारी की भावना कमजोर हो सकती है। हालांकि थोड़ी कोशिश और सकारात्मक व्यवहार से इस बुरी आदत को आसानी से दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कुछ असरदार तरीके जिनसे बच्चे को झूठ बोलने की आदत से छुड़ाया जा सकता है।

बच्चे के झूठ बोलने की आदत छुड़ाने के टिप्स

बच्चे को डांटने के बजाय समझाएं: जब बच्चा झूठ बोले, तो तुरंत गुस्सा न करें। शांत रहकर उससे पूछें कि उसने ऐसा क्यों कहा। कई बार बच्चे सज़ा या डांट के डर से झूठ बोलते हैं। अगर आप प्यार से पेश आएंगे, तो वह सच बताने में सहज महसूस करेगा।

खुद ईमानदारी का उदाहरण बनें: बच्चे वही सीखते हैं जो वे अपने माता-पिता से देखते हैं। अगर आप खुद छोटे-छोटे झूठ बोलते हैं, तो बच्चा उसे सही मान लेगा। इसलिए अपने व्यवहार में सच्चाई और पारदर्शिता दिखाएं। यह उसे सही रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

सच बोलने पर करें तारीफ: जब भी बच्चा सच बोले, तो उसकी सराहना करें। इससे उसे यह महसूस होगा कि ईमानदारी एक अच्छी बात है। छोटी-छोटी प्रशंसा या रिवार्ड बच्चे में सच बोलने की आदत को मजबूत करते हैं।

डर का माहौल न बनाएं: अगर घर में हर गलती पर सख्त डांट या सज़ा मिलती है, तो बच्चा सच छिपाना शुरू कर देता है। कोशिश करें कि घर का माहौल भरोसेमंद और खुला हो, जहां बच्चा अपने विचार और गलती दोनों साझा कर सके।

कहानी और गेम्स से सिखाएं ईमानदारी: बच्चों को नैतिक कहानियों या एक्टिविटीज़ के जरिए ईमानदारी का महत्व समझाएं। इससे वे मॉरल वैल्यूज़ को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News