Ceiling Fan Cleaning: दिवाली पर सीलिंग फैन की सफाई करनी है? इन तरीकों से नए जैसा चमकेगा

Ceiling Fan Cleaning: दिवाली की सफाई में सीलिंग फैन की क्लीनिंग बड़ी चुनौती होती है। हालांकि कुछ टिप्स इस काम को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं।

Updated On 2025-10-08 17:25:00 IST

सीलिंग फैन की सफाई के आसान तरीके।

Ceiling Fan Cleaning: दिवाली की सफाई में हर कोना चमकाना जरूरी होता है, लेकिन छत पर लगे सीलिंग फैन की गंदगी अकसर नजरअंदाज रह जाती है। धूल और चिकनाई की परत से ढके पंखे न सिर्फ कमरे की खूबसूरती घटाते हैं, बल्कि हवा का फ्लो भी कम कर देते हैं। दिवाली से पहले अगर आप चाहते हैं कि घर का हर हिस्सा चमके, तो अब वक्त है फैन की सफाई को भी अपनी लिस्ट में शामिल करने का।

फैन की सफाई मुश्किल काम नहीं रही है। बस कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप बिना ज्यादा मेहनत किए अपने पंखे को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं। चलिए जानते हैं आसान और असरदार तरीके, जिनसे सीलिंग फैन चंद मिनटों में चमकाया जा सकता है।

मिक्सिंग बाउल वाला तरीका

एक बाउल में आधा कप सिरका और आधा कप बेकिंग सोडा मिलाएं। इसमें थोड़ा गुनगुना पानी डालकर मिक्स करें। अब कपड़े को इस सॉल्यूशन में भिगोकर पंखे के ब्लेड को धीरे-धीरे पोंछें। यह मिश्रण पुरानी गंदगी और ऑयल की लेयर को भी हटा देगा।

पिलो कवर से करें सफाई

अगर धूल उड़ने का डर है, तो पुराना तकिया कवर ले लें। उसे हल्के गीले कपड़े की तरह पंखे के ब्लेड पर डालें और अंदर से खींचें। इससे सारी धूल कवर के अंदर जमा हो जाएगी और आसपास गंदगी नहीं फैलेगी।

सिरका और डिश सोप मिक्स

एक स्प्रे बोतल में आधा कप सिरका और कुछ बूंदें डिश सोप की डालें। इसे ब्लेड पर स्प्रे करें और 5 मिनट तक छोड़ दें। फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें। ये तरीका पंखे को चमकदार बनाने में बेहद असरदार है।

माइक्रोफाइबर कपड़े का यूज़

साधारण कपड़े की जगह माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करें। ये धूल को चिपकाता नहीं, बल्कि पूरी तरह हटा देता है। सफाई के बाद ब्लेड पर थोड़ा सरसों का तेल मल दें, इससे दोबारा धूल जल्दी नहीं जमेगी।

हैंड वैक्यूम का इस्तेमाल

अगर फैन बहुत ऊंचा है, तो हैंड वैक्यूम या एक्सटेंडेबल क्लीनर का प्रयोग करें। इससे आप बिना सीढ़ी पर चढ़े फैन को साफ कर पाएंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News