South India: दिसंबर हॉलिडे में साउथ इंडिया एक्सप्लोर करना चाहते हैं? यहां 6 जगहों की करें विजिट

South India Travel Tips: साउथ इंडिया में घूमने के लिए ढेरों जगहें हैं। दिसंबर की छुट्टियां में आप इन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Updated On 2025-11-27 16:20:00 IST

साउथ इंडिया एक्सप्लोर करने के लिए शानदार डेस्टिनेशंस।

South India Travel Guide: दिसंबर का महीना घूमने-फिरने वालों के लिए सबसे परफेक्ट माना जाता है ना ज्यादा ठंड, ना ज्यादा गर्मी, और साउथ इंडिया की हरियाली, बीच, बैकवॉटर और हिल स्टेशन इस सीजन में अपनी असली खूबसूरती पर होते हैं। अगर आप इस बार छुट्टियों में कुछ अलग और यादगार एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो साउथ इंडिया के ये डेस्टिनेशन आपकी ट्रिप को बेहद खास बना देंगे।

इतना ही नहीं, साउथ के इन शहरों में दिसंबर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल्स और एडवेंचर एक्टिविटीज भी होती हैं, जो आपका ट्रैवल एक्सपीरियंस और भी मजेदार बना देते हैं। बस एक परफेक्ट प्लान बनाएं और निकल जाएं साउथ की यादगार जर्नी पर।

साउथ इंडिया की लोकप्रिय जगहें

कोच्चि (केरल): दिसंबर में कोच्चि इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल दुनिया भर के टूरिस्ट्स को खींच लाता है। फोर्ट कोच्चि, चाइनीज फिशिंग नेट्स, पिक्चर-परफेक्ट बीच और लोकल स्ट्रीट फूड यहां के बड़े आकर्षण हैं।

मुन्नार (केरल): चाय के बागानों से घिरा मुन्नार दिसंबर में खासतौर पर खूबसूरत हो जाता है। धुंध से ढके पहाड़, ट्रेकिंग पॉइंट्स और वाइल्डलाइफ सफारी इसे फैमिली और कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं।

ऊटी (तमिलनाडु): नीलगिरी की वादियों में बसा ऊटी विंटर वेकेशन का स्टार स्पॉट है। बोटिंग, टॉय ट्रेन राइड और गार्डन्स की खूबसूरती आपकी दिसंबर ट्रिप को बेहद खास बना देती है।

पांडिचेरी (पुडुचेरी): फ्रेंच आर्किटेक्चर वाला यह शांत शहर बीच लवर्स के लिए परफेक्ट है। दिसंबर में यहां का मौसम इतना सुहावना होता है कि देसी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। कैफे, फूड और फोटोस्पॉट्स इसे इंस्टा-फ्रेंडली बनाते हैं।

हम्पी (कर्नाटक): यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट हम्पी इतिहास, कला और एडवेंचर का शानदार संगम है। दिसंबर में मौसम इतना अच्छा रहता है कि आप विरासतों को बिना थके एक्सप्लोर कर सकते हैं। विट्ठल मंदिर, रॉयल सेंटर और अनगुंडी यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

महाबलीपुरम (तमिलनाडु): सीसाइड टेम्पल्स, रॉक-कट आर्किटेक्चर और मनमोहक बीच महाबलीपुरम दिसंबर ट्रैवल के लिए परफेक्ट लोकेशन है। यहाँ का कैलाशनाथ मंदिर और शोर टेम्पल जरूर देखें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News