Chaipatti Uses: चायपत्ती इस्तेमाल करने के बाद बेकार समझ न फेकें, 5 तरीकों से आ सकती है काम

Chaipatti Uses: चायपत्ती यूज करने के बाद बेकार समझकर फेंक दी जाती है। हालांकि, आप चाहें तो इसे कई अन्य कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Updated On 2025-09-17 19:33:00 IST

चायपत्ती के घरेलू इस्तेमाल।

Chaipatti Uses: हमारे घरों में रोज़ाना चाय बनती है और उसके बाद इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती अक्सर कचरे में फेंक दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वही बची हुई चाय की पत्ती घर के कई कामों में दोबारा इस्तेमाल की जा सकती है? इससे न सिर्फ सफाई और ब्यूटी के काम आसान होते हैं, बल्कि यह पौधों के लिए भी फायदेमंद साबित होती है।

चाय की पत्ती में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, कैफीन और टैनिन जैसे तत्व इसे घरेलू उपयोग के लिए खास बनाते हैं। चाहे किचन की सफाई करनी हो या बालों को नेचुरल शाइन देना हो, इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती कई तरह से काम आती है।

यूज़्ड चायपत्ती के 5 उपयोग

बालों में नेचुरल शाइन लाना: चायपत्ती का इस्तेमाल बालों को शाइन देने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती को दोबारा उबालकर पानी ठंडा कर लें। इस पानी से बाल धोने पर बालों में नेचुरल शाइन और स्मूदनेस आती है। खासतौर पर डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या कम करने में यह असरदार है।

पौधों के लिए नेचुरल फर्टिलाइज़र: उपयोग की हुई चायपत्ती को पहले सुखा लें। इसके बाद सूखी हुई चाय की पत्ती को गमलों की मिट्टी में डालें। इसमें मौजूद नाइट्रोजन और मिनरल्स पौधों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इससे पौधों की मिट्टी उपजाऊ बनती है और पौधे हरे-भरे रहते हैं।

घर की सफाई में मददगार: चाय की पत्ती का इस्तेमाल फर्श और बर्तनों की सफाई में किया जा सकता है। इसे पानी में उबालकर ठंडा कर लें और फर्श साफ करें। इससे फर्श की चमक बढ़ती है और गंदगी आसानी से हट जाती है।

डार्क सर्कल्स और पफी आईज़ कम करना: इस्तेमाल की हुई चाय बैग्स को फ्रिज में ठंडा करके आंखों पर रखें। इससे डार्क सर्कल्स और सूजन कम होती है। यह एक नेचुरल और सस्ता ब्यूटी ट्रीटमेंट है जो कई लोग इस्तेमाल करते हैं।

बदबू दूर करने में असरदार: इस्तेमाल की गई सूखी चाय की पत्ती को फ्रिज या जूते में रखें। यह बदबू को सोख लेती है और ताजगी बनाए रखती है। किचन में मसालों या प्याज की स्मैल हटाने में भी यह काफी उपयोगी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

Tags:    

Similar News