Lemon Peels: चेहरे की चमक बढ़ा देगा नींबू का छिलका, 5 घरेलू उपयोग जानकर होंगे हैरान

Lemon Peels Uses: नींबू का रस तो हेल्दी होता ही है, इसका छिलका भी कुछ नहीं है। नींबू के छिलके को आप 5 कामों में उपयोग कर सकते हैं।

Updated On 2025-09-05 19:55:00 IST

नींबू छिलकों के घरेलू उपयोग।

Lemon Peels Uses: नींबू का इस्तेमाल तो हर कोई करता है और इसके फायदे भी किसी से छिपे नहीं हैं। लेकिन कम लोग ही नींबू के छिलकों के फायदों को पहचानते हैं। ज्यादातर लोग इसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं। जबकि हकीकत यह है कि नींबू के छिलके विटामिन सी, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो न सिर्फ सेहत बल्कि घर और ब्यूटी केयर में भी बड़े काम आ सकते हैं।

रसोई से लेकर स्किनकेयर और घर की सफाई तक, नींबू के छिलकों के ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं जो कारगर और सस्ते साबित होते हैं। ऐसे में नींबू छिलकों को फेंकने से पहले इन पांच बेहतरीन उपयोगों को जरूर ध्यान में रखें।

नींबू के छिलकों के 5 घरेलू उपयोग

चेहरे की चमक बढ़ाता है: नींबू के छिलके चेहरे का ग्लो बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके लिए छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें और इसमें गुलाबजल मिलाकर फेस पैक बनाएं। यह पैक स्किन को नेचुरली ब्राइट करता है और पिंपल्स को भी कम करता है।

दांत सफेद करने में मददगार: दांत को सफेद करने में भी नींबू के छिलके असरदार होते हैं। पहले नींबू के छिलकों को सुखाकर पीस लें और पाउडर को थोड़े से नमक के साथ मिलाकर दांतों पर रगड़ें। यह नेचुरल टूथपाउडर दांतों की पीली परत हटाने में असरदार है।

घर की बदबू दूर करता है: घर की बैड स्मैल को दूर करने में नींबू के छिलके मददगार होते हैं। इन्हें पानी में उबालकर कमरे में रखें। इससे घर में ताजगी बनी रहती है और बदबू खत्म हो जाती है। चाहें तो इसे नेचुरल एयर फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

किचन की सफाई में कारगर: नींबू के छिलकों में मौजूद साइट्रिक एसिड किचन की सतह को क्लीन करता है। इससे बर्तनों की चिकनाई साफ करने में मदद मिलती है। नींबू छिलकों को नमक के साथ रगड़ने पर बर्तन चमकने लगते हैं।

कीड़े-मकोड़ों से बचाव: नींबू के छिलके चींटियों और मच्छरों को दूर रखने में मददगार होते हैं। इन्हें घर के कोनों या खिड़की-दरवाजों के पास रखने से कीड़े भाग जाते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

Tags:    

Similar News