Floor Mopping: घर के फ्लोर को चमकाना है? पोछे के पानी में डालें 5 चीजें, चारों ओर महकेगी खुशबू
Floor Mopping: घर के फ्लोर को चमकाने में कुछ चीजें मददगार रहेंगी। जानते हैं इनके बारे में, जिससे घर एकदम क्लीन दिखे।
फ्लोर क्लीनिंग के आसान टिप्स।
Floor Mopping: घर की खूबसूरती बनाए रखने के लिए फ्लोर का हरदम चमकते रहना जरूरी है। अगर फर्श गंदा दिखे तो घर का पूरा लुक फीका पड़ जाता है। अक्सर लोग बाजार से महंगे फ्लोर क्लीनर खरीदकर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनमें मौजूद कैमिकल्स से एलर्जी और हेल्थ से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में कुछ घरेलू तरीके कारगर हो सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर का फ्लोर हमेशा चमकता रहे और महकता भी, तो पोछे के पानी में कुछ घरेलू चीजें मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तरीके बिल्कुल सिंपल हैं और ज्यादा खर्च भी नहीं होता।
5 तरीकों से चमकेगा फ्लोर
नींबू का रस: नींबू का रस नेचुरल क्लीनर की तरह काम करता है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड दाग-धब्बों को आसानी से साफ कर देता है। इसके लिए पोछे के पानी में 2 चम्मच नींबू का रस डाल दें, इससे फर्श पर चमक आएगी और घर में ताजगी भरी खुशबू भी फैल जाएगी।
सिरका: सफाई में सिरका हमेशा से सबसे असरदार माना जाता है। पोछे के पानी में आधा कप सफेद सिरका डालने से फर्श पर जमी गंदगी और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। सिरका की महक भी घर को फ्रेश बना देती है।
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा को पोछे के पानी में मिलाने से फर्श पर जमा जिद्दी दाग भी हट जाते हैं। यह नेचुरल क्लीनर की तरह काम करता है और घर की बदबू भी खत्म करता है। सिर्फ 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा डालना काफी है।
एसेंशियल ऑयल: अगर आप चाहते हैं कि घर हमेशा महकता रहे तो पोछे के पानी में कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालें। लैवेंडर, रोज़मेरी या नींबू का एसेंशियल ऑयल आपके घर को लंबे समय तक फ्रेश खुशबू से भर देगा।
नमक: फर्श को डिसइंफेक्ट करने के लिए पोछे के पानी में नमक डालना भी कारगर है। यह बैक्टीरिया और कीटाणुओं को खत्म कर देता है। खासकर किचन और बाथरूम में नमक वाला पानी बहुत असरदार साबित होता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)