Skin Care: मानसून में स्किन हो जाती है ऑयली? 5 घरेलू तरीकों से दूर करें परेशानी, भीड़ में भी दमकेगा चेहरा

Monsoon Skin Care Tips: मानसून सीजन में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी है। कुछ घरेलू तरीके त्वचा को मुलायम और हेल्दी रखने में मददगार हो सकते हैं।

Updated On 2025-06-22 17:23:00 IST

मानसून में ऑयली स्किन की देखभाल के टिप्स।

Monsoon Skin Care Tips: मानसून में बढ़ती नमी और उमस की वजह से कई बार हमारी त्वचा का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ जाता है। इस दौरान चेहरे की त्वचा जल्दी से ऑयली हो जाती है, जिससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और डर्ट जमाव की समस्या बढ़ जाती है। तेलीय त्वचा वाले लोगों के लिए यह एक आम परेशानी है, जिससे उनका चेहरा अक्सर चिकना और चमकीला नजर आता है।

इस समस्या से निपटना जरूरी है क्योंकि ऑयली स्किन से न सिर्फ दिखावट प्रभावित होती है, बल्कि त्वचा में संक्रमण और जलन की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में घरेलू और प्राकृतिक उपाय अपनाकर त्वचा को साफ, ताजा और मैट रखना आसान हो जाता है। नीचे दिए गए पांच आसान घरेलू तरीके आपकी त्वचा की देखभाल में मदद करेंगे और आपके चेहरे को भीड़ में भी दमकने देंगे।

1. नींबू और शहद का फेस पैक

नींबू त्वचा के अतिरिक्त तेल को कम करता है और शहद में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे चेहरे पर 15-20 मिनट लगाएं। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा को साफ़, ताजा और मैट बनाता है।

2. मुल्तानी मिट्टी का मास्क

मुल्तानी मिट्टी में तेल सोखने की खासियत होती है। इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। यह मास्क तैलीय त्वचा को नियंत्रण में रखता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।

3. टमाटर का टोनर

टमाटर में साइट्रिक एसिड होता है, जो रोम छिद्रों को कसता है और तेल को कम करता है। आधे कटे टमाटर को सीधे चेहरे पर रगड़ें या टमाटर का रस कपास की मदद से लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। यह उपाय नियमित करने से आपकी त्वचा साफ और तेल मुक्त रहेगी।

4. एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा त्वचा को ठंडक और नमी देता है, साथ ही तेल उत्पादन को नियंत्रित करता है। चेहरे को साफ करने के बाद रोजाना एलोवेरा जेल लगाएं। यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है बिना चिकनाहट बढ़ाए।

5. ठंडे पानी से चेहरा धोना

दिन में दो से तीन बार ठंडे पानी से चेहरा धोना जरूरी है। यह तैलीयता कम करता है और त्वचा को ताजा बनाए रखता है। गर्म पानी से धोना त्वचा को और ज्यादा तेल बनाने पर मजबूर कर सकता है, इसलिए इसका प्रयोग न करें।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

Tags:    

Similar News