Natural Scrub: 5 नेचुरल स्क्रब चेहरे पर लाएंगे नई चमक, मामूली खर्च में घर पर होंगे तैयार

Natural Scrub: आप अगर चेहरे का पुराना ग्लो दोबारा पाना चाहते हैं तो कुछ नेचुरल स्क्रब मददगार हो सकते हैं। ये स्क्रब मामूली खर्च में तैयार हो जाते हैं।

Updated On 2026-01-14 12:27:00 IST

5 नेचुरल स्क्रब से चेहरे पर आएगा ग्लो।

Natural Scrub: आजकल धूल-मिट्टी, प्रदूषण और बदलती लाइफस्टाइल का असर सीधे हमारी त्वचा पर दिखाई देता है। चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है और डेड स्किन जमा होने से रंगत भी असमान नजर आती है। ऐसे में स्किन केयर रूटीन में स्क्रबिंग बेहद जरूरी मानी जाती है, ताकि त्वचा साफ, मुलायम और फ्रेश बनी रहे।

हालांकि बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त स्क्रब महंगे होने के साथ-साथ कई बार त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अगर आप सुरक्षित और असरदार विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो घर पर तैयार होने वाले नेचुरल स्क्रब आपके लिए बेस्ट हैं। कम खर्च में बनने वाले ये घरेलू स्क्रब चेहरे पर नई चमक लाने में मदद करते हैं।

5 नेचुरल स्क्रब से चमकेगा चेहरा

चीनी और शहद का स्क्रब: चीनी एक बेहतरीन नेचुरल एक्सफोलिएटर है, जो डेड स्किन हटाने में मदद करता है। शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को नमी देते हैं। दोनों को मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

कॉफी और नारियल तेल का स्क्रब: कॉफी स्क्रब त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करता है, जिससे चेहरा फ्रेश नजर आता है। नारियल तेल त्वचा को पोषण देता है और ड्राईनेस कम करता है। यह स्क्रब रूखी त्वचा वालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है।

बेसन और हल्दी का स्क्रब: बेसन सदियों से स्किन केयर में इस्तेमाल किया जा रहा है। हल्दी त्वचा को निखारने और दाग-धब्बे कम करने में सहायक होती है। इसमें थोड़ा सा दूध या गुलाब जल मिलाकर स्क्रब तैयार करें और हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।

ओट्स और दही का स्क्रब: ओट्स त्वचा को गहराई से साफ करते हैं और सेंसिटिव स्किन के लिए भी सुरक्षित माने जाते हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। यह स्क्रब टैनिंग हटाने और ग्लो बढ़ाने में मददगार है।

चावल का आटा और एलोवेरा जेल स्क्रब: चावल का आटा त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करता है, जबकि एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक और नमी देता है। यह स्क्रब ऑयली स्किन वालों के लिए खास फायदेमंद माना जाता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News