Winter Fashion Tips: गले में स्कार्फ लपेटते समय ये 5 गलतियां करने से बचें, बिगड़ सकता है स्टाइल

Winter Fashion Tips: ठंड के मौसम में स्कार्फ पहनते वक्त की गई 5 बड़ी गलतियों के बारे में जानना जरूरी है। वरना आपका पूरा लुक खराब नजर आ सकता है।

Updated On 2026-01-07 14:26:00 IST

स्कार्फ स्टालिंग टिप्स (Image: grok) 

Winter Fashion Tips: जब भी तेज ठंड पड़ना शुरू होती है, तब फैशन में सबसे पहला नाम जिस एक्सेसरी का आता है, वह है स्कार्फ। यह न सिर्फ ठंड से बचाता है, बल्कि आपके सिंपल आउटफिट को स्टाइलिश बना देता है। चाहे जींस और जैकेट पहनना हो, स्वेटर या लॉन्ग कोट हो, एक सही स्कार्फ पूरा लुक बदल सकता है।

क्या आप जानते हैं कि, स्कार्फ पहनते समय की गई छोटी-सी गलतियां आपके फैशनेबल लुक को बिगाड़ सकती हैं? इसलिए आइए जानते हैं गले में स्कार्फ पहनते समय करने वाली 5 बड़ी गलतियां, जिनसे आपको जरूर बचना चाहिए।

आउटफिट से मैच नहीं करता हुआ स्कर्फ पहन लेना

अक्सर लोग स्कार्फ खरीदते समय सिर्फ उसका डिजाइन या रंग देखकर उसे ले लेते हैं, बिना यह सोचे कि, वह उनके आउटफिट के साथ जचेगा या नहीं। अगर आप डार्क कलर का कोट पहन रही हैं, और उस पर डार्क स्कार्फ डाल लेती हैं, तो लुक अजीब लग सकता है। वहीं, हल्के रंग का स्कार्फ आउटफिट को सुंदर बना सकता है।

चेहरे के शेप को नजरअंदाज करना

कुछ स्कार्फ स्टाइल हर चेहरे पर अच्छे नहीं लगते हैं। राउंड फेस पर बहुत टाइट स्कार्फ चेहरे को और चौड़ा दिखा सकता है, जबकि लंबे चेहरे पर बहुत ढीला स्कार्फ लुक को बिगाड़ सकता है। अगर आप इस बात को नजरअंदाज करती हैं, तो आपका फेस कट सही तरह से हाईलाइट नहीं हो पाता है। गोल चेहरे वालों को स्कार्फ थोड़ा ढीला और लंबाई में पहनना चाहिए, वहीं ओवल फेस पर लगभग हर स्टाइल सूट करता है।

जरूरत से ज्यादा टाइट स्कार्फ पहन लेना

ठंड से बचने के चक्कर में कई लोग स्कार्फ को इतना कसकर लपेट लेते हैं कि न सिर्फ असहज लगता है, बल्कि लुक भी खराब हो जाता है। बहुत टाइट स्कार्फ गर्दन को भारी और आउटफिट को खराब दिखाता है। स्कार्फ इतना लूज रखें कि, वह आरामदायक, और स्टाइलिश, दोनों लगे।

गलत फैब्रिक का चुनाव करना

हर स्कार्फ हर मौसम या हर आउटफिट के लिए सही नहीं होता है। ऊनी कोट के साथ बहुत पतला स्कार्फ सही नहीं लगता है, वहीं हल्के स्वेटर के साथ बहुत मोटा स्कार्फ खराब लगता है।

स्कार्फ पहनने के लिए अन्य टिप्स

  • कैजुअल लुक के लिए कॉटन या वूल स्कार्फ पहनें।
  • फॉर्मल या पार्टी लुक के लिए सिल्क या कश्मीरी स्कार्फ चुनें।

सर्दियों में स्कार्फ आपके फैशन का सबसे अहम हिस्सा हो सकता है। बस जरूरत है उसे सही तरीके से पहनने की, ऊपर बताई गई गलतियों से बचकर आप न सिर्फ ठंड से सुरक्षित रहेंगी, बल्कि हर जगह स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News