Eyeglass Care Tips: चश्मे को स्क्रैच से बचाने के 5 आसान तरीके, लंबे समय तक रखेंगे नया जैसा चमकदार
Eyeglass Care Tips: नंबर का चश्मा आंखों के लिए बेहद जरूरी होता है। ऐसे में इसकी सही तरीके से देखभाल जरूरी है।
चश्मे को स्क्रैच से बचाने के टिप्स।
Eyeglass Care Tips: आप भी अगर रोजाना चश्मा पहनते हैं तो ये बात जरूर समझते होंगे कि थोड़ी सी लापरवाही से लेंस पर स्क्रैच आ जाते हैं। ये स्क्रैच न सिर्फ चश्मे की खूबसूरती खराब करते हैं, बल्कि विजन को भी धुंधला बना देते हैं। मोबाइल, लैपटॉप या धूल भरे माहौल में काम करने वालों के लिए यह समस्या आम है। ऐसे में चश्मे को स्क्रैच से बचाना जरूरी हो जाता है।
दरअसल, लेंस की सतह बहुत संवेदनशील होती है। छोटी-सी धूल, गलत सफाई या लापरवाही से पोंछना भी स्क्रैच का कारण बन सकता है। कई बार लोग कपड़े या टिश्यू से लेंस साफ करते हैं, जो नुकसानदेह होता है। लेकिन अगर कुछ साधारण आदतें अपनाई जाएं, तो इस समस्या से आसानी से बचा जा सकता है।
चश्मे को स्क्रैच से बचाने के 5 तरीके
माइक्रोफाइबर कपड़े से ही करें सफाई: चश्मे को साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। यह लेंस की सतह पर हल्का होता है और धूल को अच्छी तरह साफ करता है। सामान्य रूमाल या कपड़े से पोंछने पर स्क्रैच आने की आशंका बढ़ जाती है।
लेंस क्लीनिंग सॉल्यूशन का करें इस्तेमाल: बाजार में मिलने वाले लेंस क्लीनिंग स्प्रे या सॉल्यूशन लेंस को सुरक्षित रखते हैं। इनमें ऐसे तत्व होते हैं जो धूल और ऑयल को हटाते हैं, लेकिन सतह को नुकसान नहीं पहुंचाते। घरेलू क्लीनर या साबुन का इस्तेमाल न करें क्योंकि इनमें केमिकल होते हैं।
हमेशा केस में रखें चश्मा: जब चश्मा न पहनें, तो उसे खुले में रखने की बजाय हार्ड केस में रखें। इससे वह धूल, गिरने या दबने से सुरक्षित रहेगा। खासकर यात्रा के दौरान चश्मा बिना केस के बैग में रखना स्क्रैच का सबसे बड़ा कारण बनता है।
गर्मी और धूप से रखें दूर: चश्मे को धूप में या कार के डैशबोर्ड पर न छोड़ें। अधिक तापमान से लेंस की कोटिंग खराब हो जाती है, जिससे उसकी चमक कम होती है। हमेशा चश्मा ठंडी और सूखी जगह पर रखें।
नियमित रूप से धोएं: दिन में एक बार गुनगुने पानी से चश्मा धोकर माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें। इससे धूल और पसीने की परतें साफ हो जाती हैं, जो लेंस पर स्क्रैच का कारण बन सकती हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।