Kitchen Tips: दिवाली से पहले किचन को 5 तरीकों से कर लें अरेंज, देखकर सब करेंगे तारीफ!
Kitchen Tips: दिवाली फेस्टिवल पर आप अपने किचन को खास लुक दे सकते हैं। इसमें कुछ टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
किचन को अरेंज करने के आसान टिप्स।
Kitchen Tips: दिवाली का समय सिर्फ सजावट और मिठाइयों का नहीं, बल्कि घर की सफाई और अरेंजमेंट का भी होता है। पूरे घर के साथ अगर किचन चमक उठे, तो त्योहार की रौनक दोगुनी हो जाती है। लेकिन रोजमर्रा की चीजों के बीच किचन को संभालना और उसे साफ-सुथरा रखना आसान नहीं होता। ऐसे में कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप अपना किचन दिवाली से पहले एकदम नए जैसा बना सकती हैं।
किचन को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए जरूरी है कि हर चीज अपनी सही जगह पर रखी जाए। साफ-सफाई, स्टोरेज और ऑर्गनाइजेशन का थोड़ा ध्यान रखकर आप न सिर्फ जगह बचा सकती हैं, बल्कि खाना बनाना भी आसान और मजेदार बना सकती हैं।
5 तरीकों से किचन को दें नया लुक
किचन की डीप क्लीनिंग से करें शुरुआत: किचन को अरेंज करने से पहले उसे अच्छे से साफ करें। गैस स्टोव, टाइल्स, सिंक और काउंटर को नींबू, बेकिंग सोडा या सिरके से साफ करें। इससे तेल और चिकनाई आसानी से हट जाएगी। फ्रिज और अलमारी की सफाई कर लें ताकि पुराने और एक्सपायर सामान की जगह नए को मिल सके। साफ किचन हमेशा पॉजिटिव एनर्जी लाता है।
स्टोरेज कंटेनर को करें लेबलिंग: किचन के हर डिब्बे और जार पर नाम के लेबल लगाएं। इससे चीजें ढूंढना आसान हो जाता है और दिखने में भी आकर्षक लगता है। चाहे मसाले हों या दालें, लेबलिंग से आपका समय बचेगा और किचन हमेशा व्यवस्थित रहेगा। आप चाहें तो कलर कोडिंग का तरीका भी अपना सकती हैं।
फालतू चीजें करें बाहर: किचन में रखी ऐसी चीजें जो आप महीनों से इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, उन्हें हटा दें। पुराने बर्तन, टूटी बोतलें या एक्सपायर मसाले बस जगह घेरते हैं। जगह खाली होने से न केवल किचन खुला लगेगा बल्कि उसमें नई चीजों के लिए स्पेस भी मिलेगा। कम है तो बेहतर है का नियम अपनाएं।
फ्रिज और पेंट्री को करें स्मार्टली अरेंज: फ्रिज की ट्रे को कैटेगरी के हिसाब से सेट करें। एक में फल, दूसरी में सब्जियां और ऊपर की शेल्फ में डेयरी प्रोडक्ट्स रखें। पेंट्री में रोजमर्रा का सामान आगे और कम इस्तेमाल वाला पीछे रखें। इससे चीजें खोजने में समय नहीं लगेगा और फ्रिज भी साफ दिखेगा।
किचन डेकोर को दें फेस्टिव टच: दिवाली से पहले किचन में छोटे-छोटे बदलाव करें। रंगीन पर्दे, नए मैट्स या स्टाइलिश मसाला रैक लगाएं। दीवारों पर वॉल स्टिकर या हैंगिंग्स लगाकर किचन को त्योहार जैसा माहौल दें। इससे न केवल किचन खूबसूरत लगेगा बल्कि खाना बनाना भी आनंददायक हो जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।