Winter Coats for Women: सर्दियों में स्टाइल को बरकरार रखने के लिए पहनें कोट, देखिए डिजाइन
Winter Coats for Women: सर्दियों में गर्माहट और स्टाइल दोनों बनाए रखने के लिए महिलाओं के लिए ट्रेंडी और विंटर कोट के खूबसूरत डिजाइन देखिए।
विंटर कोट स्टाइल (Image: grok)
Winter Coats for Women: सर्दियां जैसे-जैसे अपनी ठंडी हवाओं के साथ दस्तक देती हैं, फैशन भी दिलचस्प मोड़ ले लेता है। जहां एक ओर ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े जरूरी हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर स्टाइलिश दिखना भी उतना ही महत्वपूर्ण हो जाता है और बात जब महिलाओं के विंटर फैशन की हो, तो खूबसूरत कोट हर वॉर्डरोब का हिस्सा बन जाते हैं।
बता दें, कोट केवल एक आउटफिट नहीं, बल्कि एक ऐसा फैशन स्टेटमेंट हैं जो आपकी पर्सनैलिटी को और भी क्लासी बना देता है। चाहे ऑफिस जाना हो, कॉलेज, शॉपिंग या फिर कोई नाइट आउट, हर मौके के लिए एक परफेक्ट कोट मौजूद है। इस सर्दी अगर आप स्टाइल और गर्माहट दोनों को एक साथ पाना चाहती हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है। आइए देखते हैं तीन ऐसे कोट डिजाइन जिन्हें पहनकर आप ठंड में भी स्टाइलिश लग सकती हैं।
ए-लाइन कोट
ए-लाइन कोट उन महिलाओं के लिए विकल्प बन चुके हैं, जिन्हें सर्दियों में बेहतरीन लुक चाहिए। इस कोट की खासियत इसकी ए-शेप कटिंग में होती है, जो ऊपर से फिट और नीचे की ओर हल्का ढीला होता है। इससे आपका फिगर बैलेंस्ड दिखाई देता है।
- यह हर बॉडी टाइप पर स्मार्ट लगता है।
- कैजुअल और फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट है।
- हर आउटफिट के साथ मैच हो जाता है।
ए-लाइन कोट को आप टर्टलनेक स्वेटर और स्किनी जींस के साथ पहन सकती हैं। अगर ऑफिस जा रही हैं, तो कोट के अंदर बेल्ट वाली ड्रेस भी शानदार लगती है। फुटवियर में हाई बूट्स इस लुक को और ज्यादा आकर्षक बना देते हैं।
लॉन्ग ओवरकोट
लॉन्ग ओवरकोट विंटर फैशन का सबसे सही ऑप्शन है। ये कोट आपको सिर्फ गर्म नहीं रखते, बल्कि आपके पूरे लुक में एक रॉयल टच जोड़ देते हैं। घुटने से नीचे या एंकल-लेंथ तक की लंबाई वाले ये कोट आपको ज्यादा से ज्यादा कवरेज देते हैं, जिससे सर्द हवा भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाती।
- फॉर्मल और सेमी-फॉर्मल दोनों मौकों के लिए बेस्ट है।
- लंबी ऊंचाई के साथ स्लिम लुक देता है।
- एक ही कोट कई आउटफिट्स के साथ मैच हो जाता है।
लॉन्ग ओवरकोट के साथ हाई-नेक टॉप और पलाजो सही लगते हैं। अगर डिनर डेट पर जा रही हैं, तो कोट के अंदर बॉडीकॉन ड्रेस पहनें और हील्स के साथ इसे पेयर करें। एक स्टाइलिश हैंडबैग और गोल्ड ज्वेलरी आपके पूरे लुक को सुंदर बना देता है।
घुटने तक का कोट
घुटने तक का कोट उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो रोजाना आसानी से पहनने वाला, कम भारी और फैशनेबल विकल्प ढूंढ रही हैं। इस कोट को आप कॉलेज, ऑफिस या मार्केट कहीं भी पहन सकती हैं। इसकी लंबाई बैलेंस्ड होती है, जिससे यह न ज्यादा लंबा और न ही छोटा लगता है।
- चलने-फिरने में ज्यादा आरामदायक।
- जींस, लेगिंग्स, ड्रेस, हर लुक में सुंदर लगता है।
- कैजुअल और सिंपल लुक देता है।
आप इसे स्नीकर्स के साथ कैजुअल स्टाइल में पहन सकती हैं या फिर नी-लेंथ बूट्स के साथ पहन सकती हैं। स्कार्फ या स्टोल के साथ यह कोट बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।
सर्दियों में फैशन के साथ समझौता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपनी जरूरत, मौसम और पसंद के हिसाब से इन तीनों में से कोई भी कोट चुन सकती हैं। सर्दियों में सिर्फ गर्म रहना ही नहीं, बल्कि खूबसूरत दिखना भी उतना ही जरूरी है और एक स्टाइलिश कोट इसमें आपकी सबसे बड़ी मदद कर सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।