UPPSC 2024: यूपीपीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इन पदों पर निकली भर्ती; यहां जानें पूरी डिटेल

UPPSC 2024: यूपीपीएससी आज यानी बुधवार से संयुक्त राज्य कृषि सेवा के पदों पर निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर रहा है।

Updated On 2024-04-10 15:23:00 IST
UPPSC PCS exam

UPPSC 2024: यूपीपीएससी आज यानी बुधवार से संयुक्त राज्य कृषि सेवा के पदों पर निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर रहा है। योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइड uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मई, 2024 तय की गई हैं। राज्य कृषि सेवा के कुल 268 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

आयु सीमा
राज्य कृषि सेवा के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। वहीं  UPPSC की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एससी और एसटी उम्मीदवारों को अतिरिक्त आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 125 रुपये जमा करना होगा। और sc/st वर्ग को 65 रुपये ही आवेदन शुल्क देना है। वहीं शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। 

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। 
इसके बाद UPPSC कृषि सेवा ऑनलाइन फॉर्म 2024 पर जाना होगा।
अब यूपीपीएससी कृषि सेवा आवेदन फॉर्म को भरें।
मांगी गई आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क भुगतान करें।
अब आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें। 

Similar News