Police Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल की निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन शुल्क और योग्यताएं
पुलिस कांस्टेबल पद के लिए जनरल वर्ग को एप्लीकेशन फीस 700 रुपए जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति-1, अनुसूचित जनजाति-2 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए देना होगा।
Police Bharti 2024: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर Apply कर सकते हैं। कुल 4 हजार खाली पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अगस्त तय की गई है।
आवेदन की योग्यता
कांस्टेबल के कुछ पदों के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है। अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच तय की गई है।
आवेदन शुल्क
पुलिस कांस्टेबल पद के लिए जनरल वर्ग को एप्लीकेशन फीस 700 रुपए जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति-1, अनुसूचित जनजाति-2 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए देना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इस पदों के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण होगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। एग्जाम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में माइनस मार्किंग भी लागू रहेगी।