Kerala SET Result 2025: केरल राज्य पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Kerala SET Result 2025: केरल राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 2025 के परिणाम 20 मार्च 2025 को केरल निदेशालय ऑफ जनरल एजुकेशन द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2025-03-20 13:44:00 IST
Kerala SET Result 2025: केरल राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 2025 के परिणाम 20 मार्च 2025 को केरल निदेशालय ऑफ जनरल एजुकेशन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट lbsedp.lbscentre.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी और अब उम्मीदवार अपने रोल नंबर के माध्यम से अपने स्कोर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – lbsedp.lbscentre.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर ‘Kerala SET 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना SET रोल नंबर सही स्थान पर भरें और जानकारी सबमिट करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपना परिणाम जांच लें और यदि किसी प्रकार की समस्या या विसंगति होती है, तो वे केरल निदेशालय ऑफ जनरल एजुकेशन से संपर्क करें।
केरल SET परीक्षा पैटर्न
केरल SET परीक्षा दो पेपरों में विभाजित होती है:
- पेपर I: इसमें दो भाग होते हैं –
- भाग (A) सामान्य ज्ञान
- भाग (B) शिक्षण अभिरुचि (Teaching Aptitude)
- पेपर II: यह उम्मीदवार के पोस्टग्रेजुएट (PG) विषय से संबंधित होता है और इसमें कुल 31 विषय शामिल होते हैं।
- प्रत्येक परीक्षा की अवधि 120 मिनट होती है।