MPPSC Exam Calendar 2026: प्रोविजनल परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें शेड्यूल

MPPSC द्वारा जारी इस अस्थायी परीक्षा कार्यक्रम में कुल 10 प्रमुख परीक्षाएं शामिल की गई हैं। इनमें राज्य सेवा परीक्षा, राज्य वन सेवा परीक्षा, राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के विभिन्न चरण शामिल हैं।

Updated On 2026-01-10 15:03:00 IST

MPPSC Exam Calendar 2026

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने वर्ष 2026 के लिए प्रोविजनल परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यह कैलेंडर उम्मीदवारों को आने वाले वर्ष में होने वाली प्रमुख भर्ती परीक्षाओं की एक शुरुआती झलक देता है। अभ्यर्थी इस परीक्षा कैलेंडर को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

MPPSC द्वारा जारी इस अस्थायी परीक्षा कार्यक्रम में कुल 10 प्रमुख परीक्षाएं शामिल की गई हैं। इनमें राज्य सेवा परीक्षा, राज्य वन सेवा परीक्षा, राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के विभिन्न चरण शामिल हैं। इन भर्तियों के जरिए उच्च शिक्षा, इंजीनियरिंग सेवाओं और तकनीकी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ऐसे देखें MPPSC Exam Calendar 2026

MPPSC का संभावित परीक्षा कैलेंडर देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले esb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “For Candidates” सेक्शन में जाकर Exam Schedule विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर MPPSC Tentative Exam Calendar 2026 दिखाई देगा।
  • कैलेंडर डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

तारीखों में हो सकता है बदलाव

आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा कैलेंडर अस्थायी है और प्रशासनिक कारणों से कुछ तारीखों में बदलाव संभव है। खास तौर पर राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद ही किया जाएगा।

MPPSC का दायरा और भूमिका

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 1956 में की गई थी। MPPSC राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न प्रशासनिक और सिविल सेवा पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है। यह आयोग चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और मेरिट आधारित बनाए रखने के साथ-साथ भर्ती नियमों, पदोन्नति और अनुशासनात्मक मामलों में राज्य सरकार को परामर्श भी देता है।

Tags:    

Similar News

आंगनवाड़ी भर्ती: 74 पदों पर आवेदन शुरू, जानें योग्यता