KPSC: केरल लोक सेवा आयोग ने टीचर की निकाली भर्ती, 87000 रुपए तक मिलेगा वेतन, ऐसे करें आवेदन
केरल लोक सेवा आयोग कुल 05 खाली पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को 41300 से 87000 रुपये की मासिक वेतन दिया जाएगा।
KPSC: केरल लोक सेवा आयोग ( KPSC ) ने हाई स्कूल शिक्षक (अरबी) पद के लिए आवेदन मांगे हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। योग्य अभ्यर्थी https://www.keralapsc.gov.in/index.php/ पर जाकर Apply कर सकते हैं। केरल लोक सेवा आयोग कुल 05 खाली पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को 41300 से 87000 रुपये की मासिक वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमा और वेतन
Kerala Public Service Commission द्वारा जारी नोटिफेकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष तय की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 41300 से 87000 रुपये की मासिक आय दी जाएगी ।
शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास अरबी भाषा में डिग्री या पार्ट-III के पैटर्न-II के अंतर्गत अरबी भाषा को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर डिग्री होनी आवश्यक है, या केरल के विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान या मान्यता प्राप्त बी.एड./बी.टी./एल.टी. होनी चाहिए। इस पद के लिए उम्मीदवार को केरल सरकार द्वारा आयोजित केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा (के-टीईटी) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट पर “One Time Registration” के अनुसार रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी, अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।
- अब अपने प्रोफाइल पर लॉगिन कर आवेदन करें।
- किसी पद के लिए आवेदन करने के लिए 'apply now' बटन पर क्लिक करें।
- प्रस्तुत आवेदन प्रोविजनल है और इसे प्रस्तुत करने के बाद हटाया या परिवर्तित नहीं किया जा सकता।
- अब उम्मीदवार प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।