IIT दिल्ली में अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, 75,000 तक सैलरी, ऐसे करें आवेदन 

IIT Delhi में अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 75,000 रुपये प्रति माह का समेकित वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, वेतन पर 27% का मकान किराया भत्ता (HRA) भी मिलेगा।

Updated On 2024-11-17 15:01:00 IST
Manipur Class 12th Result 2025

 IIT Delhi recruitment: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक (English Language Instructors) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यदि आपने अंग्रेजी विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है और शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 26 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
आईआईटी दिल्ली में अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक के कुल 7 पद खाली हैं। इन पदों में विभिन्न श्रेणियों के लिए रिक्तियां निर्धारित की गई हैं:

  1. अनारक्षित (General): 4 पद
  2. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 1 पद
  3. अनुसूचित जनजाति (ST): 1 पद
  4. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 1 पद

शैक्षिक योग्यता
अंग्रेजी या संबंधित विषयों में एम.ए. प्रथम श्रेणी से पास होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 3 साल और एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट दी गई है।

वेतन 
IIT Delhi में अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 75,000 रुपये प्रति माह का समेकित वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, वेतन पर 27% का मकान किराया भत्ता (HRA) भी मिलेगा। यह पद एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर होगा, लेकिन इसे तीन वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन 
इच्छुक उम्मीदवार IIT दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट https://home.iitd.ac.in/jobs-iitd/index.php पर जाकर "संकाय पद" अनुभाग से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद, उन्हें आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर और सभी आवश्यक दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ आईआईटी दिल्ली के दिए गए पते पर भेजना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2024 है, इसलिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन समय से पहले भेजने की सलाह दी जाती है।

चयन प्रक्रिया
IIT Delhi ने इस भर्ती के लिए शॉर्टलिस्टिंग के बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। संस्थान ने यह स्पष्ट किया है कि यदि आवश्यक हो, तो साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है।

Similar News