CRPF HCM Final Result: सीआरपीएफ एचसीएम का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम

CRPF HCM Final Result: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती में कुल 65,819 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए थे।

Updated On 2024-02-05 11:11:00 IST
CRPF HCM Final Result

CRPF HCM Final Exams Result: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (एचसीएम) का फाइनल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, यह परीक्षा दो चरणों में हुई थी। पहला चरण कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) था जो 22 से 28 फरवरी, 2023 को हुआ था, जिसका परिणाम 15 नवंबर को जारी हुए थे।

इतने उम्मीदवार हुए  शॉर्टलिस्ट
इस भर्ती में कुल 65,819 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए थे। 21 और 23 दिसंबर को टाइपिंग टेस्ट,शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन किया गया था। इसके बाद अभ्यर्थी को (डीवी)/चिकित्सा दस्तावेज परीक्षा (डीएमई) के लिए बुलाया गया था। सीआरपीएफ द्वारा एचसीएम के कुल 1315 पद के लिए आवेदन बुलाए गए थे। 

यहां चेक करें परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर "एचसी (मिन) एलडीसीई परीक्षा 2023 की मेरिट सूची" लिंक पर जाएं। 
अब CRPF HCM Final Exams Result 2023 पीडीएफ में खुलेगी। 
अब  अभ्यर्थी अपना नाम और रोल नंबर सूची में देख सकते हैं। 

Similar News