Army Agniveer Result 2024: अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी; तुरंत करें चेक, जानें कैसे

Army Agniveer Result 2024: भारतीय सेना ने राजस्थान में सेना भर्ती कार्यालयों (एआरओ) के लिए अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट मे जाकर चेक कर सकते हैं।

Updated On 2024-05-28 13:12:00 IST
Indian Army

Army Agniveer Result 2024: भारतीय सेना ने राजस्थान में सेना भर्ती कार्यालयों (ARO) के लिए अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

पीडीएफ में ऐसे चेक करें रिजल्ट 
इस परीक्षा के रिजल्ट जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर एक पीडीएफ में जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि अगर उम्मीदवारों को इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर मिलता है तो इसका मतलब है कि अगले राउंड के लिए चुने गए हैं। अभी सिर्फ राजस्थान के अलवर, जयपुर, जोधपुर, झुंझनूं समेत विभिन्न एआरओ के तहत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के परिणाम जारी हुए हैं।

22 अप्रैल से 3 मई के बीच हुई थी परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल से 3 मई 2024 तक किया गया था। इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय थलसेना द्वारा जनरल ड्यूटी, टेक्निकल ब्रांच, क्लर्क और ट्रेड्समैन कटेगरी में अग्निवीर के 25,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे अब भर्ती प्रक्रिया के अगले फेज यानी शारीरिक फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होंगे।

एक क्लिक में यहां देखें Army Agniveer Result Pdf

Army Agniveer Result 2024 ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएंगे। 
  • उसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 
  • स्क्रीन पर विभिन्न अग्निवीर भर्ती रैलियों (एआरओ) के रिजल्ट डिसप्ले हो जाएंगे। 
  • अपने एआरओ लिंक पर क्लिक करें. सफल उम्मीदवारों का पीडीएफ खुल जाएगा।
  • उसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें।

Similar News