UP Lekhpal Bharti 2025: यूपी में 7994 लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 29 दिसंबर से करें आवेदन; जानें योग्यता

योगी सरकार के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राजस्व विभाग में लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Updated On 2025-12-17 10:24:00 IST

IGNOU January Admission 2026

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नए साल से पहले बड़ी खुशखबरी आई है। योगी सरकार के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राजस्व विभाग में लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी इस विज्ञापन के साथ ही लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी स्पष्ट कर दी गई है।

UPSSSC द्वारा जारी सूचना के अनुसार, लेखपाल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से शुरू होंगे, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी तय की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को 4 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन का मौका भी मिलेगा। इस भर्ती प्रक्रिया में सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क केवल 25 रुपये रखा गया है, जिसे आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जाएगा।

लेखपाल पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। आयोग ने साफ कर दिया है कि इस भर्ती में वही अभ्यर्थी पात्र माने जाएंगे, जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 में हिस्सा लिया हो। चयन पूरी तरह PET-2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

पदों के आरक्षण की बात करें तो कुल 7,994 लेखपाल पदों में से 4,165 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। वहीं 1,446 पद अनुसूचित जाति, 150 पद अनुसूचित जनजाति, 1,441 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 792 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। लेखपाल भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जिसके लिए संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो लेखपाल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। अधिमानी अर्हता के तहत प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल की सेवा या एनसीसी का ‘बी’ सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जो कुल 100 अंकों की होगी। इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन में दिए गए सभी नियमों और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

Tags:    

Similar News