UPSC IFS 2024 Mains Final Result: भारतीय वन सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

UPSC IFS 2024 Mains Exam Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं

Updated On 2025-05-20 17:25:00 IST
UPSC NDA, NA 1 Result 2024

UPSC IFS 2024 Mains Exam Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं और इस बार कनिका अनभ ने पूरे देश में टॉप कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) का आयोजन 21 अप्रैल से 2 मई 2025 के बीच हुआ।

UPSC IFS 2024 रिजल्ट कहां देखें?
उम्मीदवार अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। आयोग के अनुसार, सभी उम्मीदवारों के अंक रिजल्ट जारी होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

कुल चयनित उम्मीदवारों की संख्या और श्रेणियों का विवरण

इस वर्ष कुल 143 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है:

सामान्य वर्ग (General) – 40

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 19

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 50

अनुसूचित जाति (SC) – 23

अनुसूचित जनजाति (ST) – 11

हालांकि, दिव्यांगजन श्रेणी-1 की दो रिक्तियां उपयुक्त उम्मीदवार न मिलने के कारण अगले वर्ष के लिए स्थगित कर दी गई हैं।

UPSC IFS 2024 टॉपर्स की लिस्ट:

इस वर्ष की टॉपर्स लिस्ट में कई होनहार नाम शामिल हैं, जिनमें टॉप पर रहीं कनिका अनभ। नीचे देखें टॉप 20 टॉपर्स:

  • कनिका अनभ
  • खंडेलवाल आनंद अनिल कुमार
  • अनुभव सिंह
  • जैन सिद्धार्थ पारसमल
  • मंजूनाथ शिवप्पा निडोनी
  • संस्कार विजय
  • मयंक पुरोहित
  • सनीश कुमार सिंह
  • अंजलि सोंधिया
  • सत्य प्रकाश
  • चाडा निखिल रेड्डी
  • बिपुल गुप्ता
  • येदुगुरी ऐश्वर्या रेड्डी
  • रोहित जयराज
  • वंशिका सूद
  • प्रतीक मिश्रा
  • नम्रता एन
  • दिव्यांशु पाल नागर
  • प्रणय प्रताप
  • राहुल गुप्ता

इन अभ्यर्थियों के परिणाम और उम्मीदवारी पर रोक
आयोग ने 7 उम्मीदवारों के परिणाम रोके हैं और 51 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी फिलहाल प्रोविजनल मानी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर विस्तृत जानकारी जांच लें।

Tags:    

Similar News