UPSC Admit Card: भारतीय आर्थिक और सांख्यिकी सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC IES, ISS Admit Card 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

Updated On 2025-06-11 12:50:00 IST

BPSC AEDO 2025 Vacancy

UPSC IES, ISS Admit Card 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 20 जून से 22 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

ई-प्रवेश पत्र से जुड़ी जरूरी बातें:
यूपीएससी ने स्पष्ट किया है कि इस बार कोई भी कागजी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा, इसलिए सभी उम्मीदवारों को अपना ई-एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लेना अनिवार्य है। यह ई-प्रवेश पत्र अंतिम परिणाम तक सुरक्षित रखना होगा।

परीक्षा में क्या लाना जरूरी है:

  • ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट
  • वही फोटो पहचान पत्र, जिसका विवरण एडमिट कार्ड में है
  • यदि फोटो स्पष्ट नहीं है या फोटो पर नाम व तारीख नहीं है, तो साथ लाएं:
  • पासपोर्ट साइज के दो फोटो (नाम और तारीख के साथ)
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र
  • एक वचनबद्धता पत्र (Undertaking)
  • जो उम्मीदवार ये दस्तावेज नहीं लाएंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Tags:    

Similar News