UPPSC Vacancy 2025: यूपी में असिस्टेंट सिटी प्लानर और रिसर्च असिस्टेंट की निकली भर्ती, जानें योग्यता

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2025 में असिस्टेंट सिटी प्लानर और रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Updated On 2025-11-04 15:00:00 IST

WBSEDCL Vacancy 2025

UPPSC Vacancy 2025 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2025 में असिस्टेंट सिटी प्लानर और रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 11 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 3 नवम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है और यह 3 दिसम्बर 2024 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार 10 दिसम्बर 2024 तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन भी कर सकते हैं।

असिस्टेंट सिटी प्लानर के लिए पात्रता

UPPSC ने असिस्टेंट सिटी प्लानर के आठ पदों पर भर्ती निकाली है। ये रिक्तियां OBC और SC वर्गों में समान रूप से वितरित की गई हैं, जहां प्रत्येक वर्ग के लिए चार-चार पद आरक्षित हैं।

योग्यता:

उम्मीदवार के पास टाउन प्लानिंग में डिग्री या स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना अनिवार्य है। यह डिग्री इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानर्स (इंडिया) या इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स (लंदन) से होनी चाहिए। आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

रिसर्च असिस्टेंट के लिए पात्रता मानदंड

रिसर्च असिस्टेंट के लिए तीन रिक्तियां निकाली गई हैं, जिनमें से दो पद अनारक्षित (UR) और एक पद OBC वर्ग के लिए आरक्षित है।

योग्यता:

उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या समकक्ष सरकारी मान्यता प्राप्त योग्यता होनी चाहिए। प्रादेशिक सेना में अनुभव या एनसीसी ‘बी’ प्रमाणपत्र रखने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में अतिरिक्त वरीयता दी जाएगी। आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क

असिस्टेंट सिटी प्लानर के लिए आवेदन शुल्क:

सामान्य (UR) और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) के लिए 65 रुपये।

रिसर्च असिस्टेंट के लिए आवेदन शुल्क:

सामान्य और OBC उम्मीदवारों के लिए 225 रुपये। और SC/ST और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 105 रुपये देना होगा।

कैसे करें आवेदन?

  • UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • UPPSC भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी श्रेणी और पद के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें।
Tags:    

Similar News