IBPS PO Mains Result: आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP RRBs XIV भर्ती 2025 के तहत आयोजित मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का परिणाम जारी कर दिया है।
IBPS PO Mains Result बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP RRBs XIV भर्ती 2025 के तहत आयोजित मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का परिणाम जारी कर दिया है। यह रिजल्ट ग्रुप ए ऑफिसर (Scale I, II और III) एवं ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों के लिए घोषित किया गया है, जिनकी नियुक्ति क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में की जाएगी।
आईबीपीएस द्वारा जारी रिजल्ट लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर सक्रिय कर दिया गया है। वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मुख्य परीक्षा में भाग लिया था, अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से 28 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी और इसके बाद मुख्य परीक्षा संपन्न कराई गई थी
ऐसे करें IBPS PO / RRB Mains Result डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं—
- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर CRP RRB से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब नोटिफिकेशन या रिजल्ट सेक्शन में जाकर संबंधित IBPS RRB Mains Result 2025 लिंक चुनें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
- कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
जो उम्मीदवार इस चरण में सफल घोषित किए गए हैं, वे भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण की तैयारी शुरू कर सकते हैं। चयन से जुड़ी आगे की जानकारी और इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से संबंधित अपडेट आईबीपीएस की वेबसाइट पर समय-समय पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।