AIIMS Jodhpur Recruitment 2026: नर्सिंग ऑफिसर, टेक्नीशियन और DEO पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

Updated On 2026-01-22 12:52:00 IST

AIIMS Jodhpur Recruitment 2026: मेडिकल सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जारी सूचना के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर, टेक्नीशियन और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2026 तय की गई है।

AIIMS जोधपुर भर्ती 2026 के तहत कुल 3 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें नर्सिंग ऑफिसर के लिए 1 पद, टेक्नीशियन के लिए 1 पद और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए 1 पद शामिल है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को तय अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी नर्सिंग की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं, 10+2 (साइंस) के साथ GNM डिप्लोमा और नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण रखने वाले अभ्यर्थी, जिनके पास 3 साल का अनुभव है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान जरूरी है।

टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवार के पास रेडियोलॉजी इमेजिंग टेक्निक्स में बीएससी और 2 साल का अनुभव, या फिर संबंधित विषय में डिप्लोमा के साथ 3 साल का अनुभव होना चाहिए।

डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पद के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना, कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव अनिवार्य है।

सैलरी और चयन प्रक्रिया

नर्सिंग ऑफिसर और टेक्नीशियन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये प्रतिमाह, जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के समय सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

Tags:    

Similar News