MPPSC FSO Result 2026: फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

MPPSC FSO Result 2026: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Updated On 2026-01-22 14:27:00 IST

MPPSC FSO Result 2026

MPPSC FSO Result 2026: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था और लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह बड़ी राहत की खबर है। अभ्यर्थी अब एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपीपीएससी द्वारा जारी किया गया यह परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना रोल नंबर ध्यानपूर्वक जांच लें।

फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2025 को किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद आयोग ने 17 दिसंबर 2025 को आंसर-की भी जारी की थी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 67 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब उम्मीदवारों की नजरें आगे की चयन प्रक्रिया पर टिकी हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट और जरूरी सूचनाओं के लिए एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।

MPPSC FSO Result 2026 डाउनलोड करने का तरीका

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद Result सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “MPPSC Food Safety Officer (FSO) Result 2026” लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही रिजल्ट पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
Tags:    

Similar News