SC Exam 2025: जून में होने वाली परीक्षाओं की तारीखें घोषित, देखें पूरा शेड्यूल!

SC Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जून 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं।

Updated On 2025-05-24 16:46:00 IST

SSC CGL 2025

SC Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जून 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। यह जानकारी आयोग द्वारा हाल ही में जारी की गई टेंटेटिव परीक्षा कैलेंडर के जरिए सामने आई है। जिन अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं का इंतजार था, वे अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

SSC की आधिकारिक सूचना में कहा गया है, “वर्ष 2025–2026 के लिए 09 मई 2025 को प्रकाशित टेंटेटिव परीक्षा कैलेंडर के संदर्भ में यह सूचित किया जाता है कि आयोग ने जून 2025 में निम्नलिखित परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है।”

जून 2025 में आयोजित होने वाली SSC परीक्षाएं:

  • JSA/LDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पेटिटिव एग्जामिनेशन, 2024 (केवल DoPT के लिए)
  • SSA/UDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पेटिटिव एग्जामिनेशन, 2024 (केवल DoPT के लिए)
  • ASO ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पेटिटिव एग्जामिनेशन, 2022-2024
  • इन सभी परीक्षाओं की तिथि: 15 जून 2025

ऐसे करें SSC जून परीक्षा की तारीखें डाउनलोड:

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘SSC Exam 2025 Dates for June’ नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पीडीएफ फाइल खुलेगा जिसमें आप सभी परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।
  • इस फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
Tags:    

Similar News